*मुस्लिम समाज दल्लीराजहरा एवं आई.एल.एस. अस्पताल रायपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ*
प्रेस विज्ञप्ति
*मुस्लिम समाज दल्लीराजहरा एवं आई.एल.एस. अस्पताल रायपुर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ*
*दल्लीराजहरा*- मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा के अध्यक्ष (सदर) मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्थानीय बीएसपी सिटीजन क्लब दल्लीराजहरा में मानवता की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुस्लिम समाज, दल्लीराजहरा एवं आई.एल.एस. (ILS) हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष (सदर) मुश्ताक अहमद और समाज के सभी लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जो आपसी सहयोग और मानवता की भावना को और सशक्त बनाता है।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार ने कहा कि स्वास्थ्य एक स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन व्यक्ति की अमूल्य निधि है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति सुखी और स्वस्थ रहना चाहता है। व्यक्ति को स्वस्थ तब कहा जाता है जब वो रोगमुक्त हो अर्थात् रोग न होने की अवस्था ही स्वास्थ्य है। साथ उन्होंने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए सदा आगे बढ़कर सहयोग करने का वादा भी किया जिससे नगर के लोगों का भला हो सकें। ईस अवसर पर उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री सौरभ लूनिया ने मुस्लिम समाज की ईस कदम की भरपूर सराहना की और कहा भविष्य कभी भी समाज को ईस तरह के जनहित के कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।
*शिविर की मुख्य विशेषताएं*:
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श: शिविर में आई.एल.एस. अस्पताल रायपुर के अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज़ , हड्डी,स्पोर्ट्स इंजरी एवं जोड़ प्रत्यारोपन सर्जन रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल शाह और गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ धीरज प्रेमचंदानी और स्त्री रोग विशेषज्ञ रंजना नगर एवं उनके सहयोगियों ने अपनी सेवाएं दीं।
*निशुल्क जांच*:
शिविर मे आने वाले सभी समुदाय के मरीजों के लिए बीपी, बीएमआई,HbA1c,लिपिड प्रोफ़ाइल,टी.एस.एच.,ब्लड शुगर, ईसीजी (ECG) जैसी आवश्यक जांचें पूरी तरह निशुल्क की गईं।
*दवा वितरण*: परामर्श के बाद मरीजों को जरूरत के अनुसार निशुल्क दवाइयां भी लिखा गया।
सामुदायिक सहयोग की मिसाल
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शहर के उन वर्गों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है, जो आर्थिक कारणों से बड़े अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते। बीएसपी सिटीजन क्लब में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा, जिसमें बुजुर्गों और महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। आई.एल.एस. अस्पताल के प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए मुस्लिम समाज और दल्लीराजहरा बी.एस.पी.प्रबंधन एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मुस्लिम समाज की ओर से उपस्थित विशेषज्ञ डाक्टरों और उपस्थित महाप्रबंधक खदान एवं जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की काफी सराहना की है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की है।
*नोट*: इस सफल आयोजन में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ,सामाजिक एवं राजनैतिक सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता विलीय्म भाई, अब्दुल रहीम, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू, श्याम जयसवाल, महेश पांडेय,एटक से श्रीनिवास राव, सिटू से ज्ञानेंद्र सिंग,हरिनाथ, एवं
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के हाजी मजीद, मोईद शफी,
एस अंसारी, शेख नय्युम,
सऊद आलम,शेख असलम,नवाब बड़गुजर,शफी बक्श मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद फरीद,सुहैल फ़ारूक़ी, इसराइल शाह,गुड्डू भाई,
शेख अनजान, शकील हुसैन,
रिम्मी हैदराबादी, ईमरान ईम्मू, मिस्कीन,शेख अफ़जल, याशीर फ़ारूक़ी, कलीम बड़गुजर,असलम कुरैशी, ईमरान राजा,लाल मोहम्मद, अशरफ़ मेमन,आरिफ़ भाई, कादिर भाई,अतिब अहमद, एवं श्रीमती नाज मेनन, श्रीमती शगुफ्ता शाहीन, श्रीमती तंजीला, ईसरत व निकहत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मुश्ताक अहमद
अध्यक्ष मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा