तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
कोहका हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या,
ग्राम कोहका के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ऊषा कहरा पति प्रमोद कहरा उम्र 30 वर्ष के साथ रह रहे थे। मृतिका का पति प्रमोद सम्भव प्लांट में काम करता है। आज सुबह प्लांट काम करने चला गया था। घर पर उसकी मां थी जो सुबह लगभग 10.00 बजे मंदिर गई , वापस आने पर घर के बाहर का दरवाजा अंदर से बंद था।
खिड़की से देखने पर ऊषा कहरा रूम में पंखा से कपड़ा बांध कर फांसी लगाई हुई है। जहां आसपास वालों को बुलवाया गया और नेवरा पुलिस को भी सूचना दी गई, जहां नेवरा पुलिस घटनास्थल पहुंची, और शव का पंचनामा कार्रवाई की जा रही है।
वही पुलिस ने बताया कि मृतिका पथरी बीमारी से पीड़ित थी। मृतिका का विवाह हुए लगभग 1 साल हुआ है।
आज मंगलवार दोपहर 2 बजे नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।