संदीप कुमार रजक बने संत गाडगे युवा धोबी समाज सेवा समिति बिलासपुर के जिलाध्यक्ष
रतनपुर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़):
संत गाडगे युवा धोबी समाज सेवा समिति, संभाग बिलासपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2026, रविवार को रतनपुर स्थित प्रसिद्ध गढ़ कालिका मंदिर परिसर में 'नव वर्ष मिलन समारोह' एवं 'वन भोज' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज की एकता को सुदृढ़ करने हेतु बिलासपुर जिला संगठन का चुनाव भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुआ।
सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन:
चुनाव प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी श्री देव कुमार निर्मलकर, श्री हर प्रसाद रजक, श्री पुरुषोत्तम रजक, श्री मोहित निर्मलकर एवं श्री कृष्ण कुमार निर्मलकर की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से श्री संदीप कुमार रजक को बिलासपुर जिला संगठन का नया जिलाध्यक्ष चुना गया।
नई कार्यकारिणी का गठन:
अध्यक्ष पद के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पदों हेतु भी पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष, प्रचार सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। समाज के वरिष्ठ जनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और उन्हें समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई।
सामाजिक समरसता का संदेश:
कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि गाडगे महाराज और माता धोबीन दाई के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। वन भोज के दौरान समाज के युवाओं और बुजुर्गों ने एक साथ बैठकर भोजन किया और सामाजिक बुराइयों को दूर करने व शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप कुमार रजक ने अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, "मुझ पर जो विश्वास जताया गया है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा और समाज को संगठित कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करूँगा।"
इस सफल आयोजन के लिए समाज के प्रबुद्ध जनों ने सभी सदस्यों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।