तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
9424211900
अवैध शराब के साथ 2 आरोपीयों को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार। ओवर रेट पर भी कार्रवाई।
सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा धारण करने की सूचना पर वार्ड न 09 नेवरा निवासी आरोपी नंदकुमार धृतलहरे पिता ठाकुरराम धृतलहरे के मकान में दबिश देकर अवैध रूप से रखे 42 पौव्वा देशी मदिरा मसाला शोले शराब बरामद किया गया।
वही ग्राम बुड़ेनी थाना खरोरा निवासी प्रकाश पारधी पिता खेलन पारधी के मकान में दबिश देकर कुल 44 पौव्वा देशी मदिरा मसाला सवा शेरा शराब बरामद किया गया ।
आरोपियों के विरुद्ध छ.ग.आब.अधिनियम की धारा 34(2) , 59(क)के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया।
साथ ही तिल्दा व खरोरा क्षेत्र में कुछ समय से प्राप्त ओवररेटिंग की शिकायतों के बाद शासकीय मदिरा दुकान टंडवा में शासन द्वारा निर्धारित मदिरा दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते पाए जाने पर एक विक्रयकर्ता को आब अधिनियम की धारा 39(ग) के अंतर्गत प्रकरण कायम कर तत्काल सेवा से पृथक किया गया ।
उक्त प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक मेधा मिश्रा और सिल्विया सुमन द्वारा पंजीबद्ध किया गया ।
उक्त कार्यवाही रविवार देर शाम की गई जिसमें आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा का विशेष योगदान रहा।