तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा थाना परिसर में शिव मंदिर का विधि वत किया गया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम।
तिल्दा नेवरा थाना परिसर में भगवान शिव शंकर का मंदिर निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज शुक्रवार को आयोजित किया गया, सुबह कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चाप देवी पूजन ,रुद्राभिषेक किया गया एवं पूर्णाहुति की गई, साथ ही हवन पूजन भी किया जा रहा है, इसके पश्चात भोजन भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आज शुक्रवार दोपहर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया जा रहा है, हवन यज्ञ के बाद विशाल भोजन प्रसादी भी आयोजित की गई है।
यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस थाना परिवार तिल्दा नेवरा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी का उक्त मंदिर निर्माण में सराहनीय बड़ा पहल रहा है। और पूरे पुलिस थाना तिल्दा नेवरा परिवार द्वारा परिवार सहित उक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव शंकर की मूर्ति स्थापना की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन ईश्वर यदु भी विशेष रूप से उपस्थित होकर पूजा कार्यक्रम।में शामिल हुए और थाना प्रभारी सहित पूरे पुलिस परिवार को मंदिर निर्माण के लिए बधाई दिए।
इस अवसर पर डॉक्टर खुमान वर्मा, सौरभ जैन, नरेंद्र शर्मा, अमरजीत पासवान, सहित कुछ पत्रकारगण भी पूजा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे हवन की तैयारी की जा रही थी तत्पश्चात भोजन भंडारे का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।