तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता रहे जर्वे की टीम
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदा(क) में आयोजित स्व. डॉ भुवनलाल साहू स्व. भगवंतिन साहू के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंचल के लगभग 60 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया और पूरा आयोजन रोमांच से भरा रहा, विदित हो कि यह रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का द्वितीय सत्र रहा आयोजन कर्ता मिथलेश साहू ने बताया कि , क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अपने खेल स्तर को उभरने के लिए, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए यह मंच सजाया गया था, इस प्रतियोगिता के
विजेता टीम जर्वे को प्रथम पुरस्कार,21000 नगद राशि व कप उपविजेता टीम को 12000 राशि व कप तृतीया स्थान रही ग्राम कनकी की टीम जिनको 7000 राशि व कप प्रदान किया गया। यह सभी पुरस्कार स्व. डॉ भुवनलाल साहू व स्व भगवंती साहू के स्मृति में उनके सुपुत्रों व परिवार जनों के द्वारा दिया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से मिथलेश साहू , नरेंद्र साहू , कोमल साहू , हेमशंकर साहू , दिगेन्द्र साहू, धर्मेंद्र साहू, करण साहू, विक्कू सेन , शिव डहरिया, शुभम साहू , वेदु गायकवाड, यांशु साहू, सुबोध सेन , चंद्रकांत डहरिया, लोकनाथ साहू, गयाप्रसाद साहू, बिसाहू राम साहू , ऋषि साहू, नेतु साहू , इन सभी ने सहयोग प्रधान किया।