एकता और प्रतिभा का संगम: रेलवे कॉलोनी साहू समाज का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न
दल्ली राजहरा। स्थानीय बस स्टेशन स्थित साहू सदन में परिक्षेत्रीय साहू समाज रेलवे कॉलोनी द्वारा "वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह-2026" का भव्य आयोजन किया गया। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंती साहू के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की एकजुटता, बच्चों की प्रतिभा और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। द्वितीय चरण में अतिथियों का आगमन हुआ, जिसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और समाज की प्रतिभावान विभूतियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शीतल साहू (अध्यक्ष, तहसील साहू संघ) ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की अखंडता के लिए हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो दिन—एक परिक्षेत्रीय मिलन के लिए और दूसरा 'भक्त मां कर्मा जयंती' के लिए—अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि आगामी 15 मार्च (पापमोचनी एकादशी) को मां कर्मा जयंती पर 'सामूहिक आदर्श विवाह' का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सर्वसमाज के पात्र जोड़ों का नि:शुल्क विवाह संपन्न होगा।
मुख्य अतिथि तोरणलाल साहू (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद) ने अध्यक्ष कुंती साहू की सराहना करते हुए कहा, "84 परिवारों को एक सूत्र में पिरोकर ऐसा आयोजन करना प्रेरणादायी है। प्रदेश साहू संघ द्वारा प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाना एक सराहनीय कदम है।" उन्होंने बेटों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की।
तहसील उपाध्यक्ष विमला साहू ने गर्व व्यक्त करते हुए बताया कि दल्ली राजहरा के चार परिक्षेत्रों (गांधी चौक, रेलवे कॉलोनी, 256 चौक और कोनड़े) की कमान महिला अध्यक्षों के हाथों में है। उन्होंने माताओं से अपील की कि वे बच्चों को सामाजिक रीति-रिवाजों से जोड़ने के लिए उन्हें कार्यक्रमों में जरूर लाएं। पूर्व अध्यक्ष युवराज साहू ने समाज के शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए वर्तमान स्वरूप पर प्रसन्नता व्यक्त की।
कार्यक्रम में नन्हे कलाकार दुर्गेश्वरी, आरुणि, मीनाक्षी और शिखा की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया:
गोली चम्मच: कुमारी चंचल साहू (बाल वर्ग) एवं चंद्रिका साहू (महिला वर्ग) प्रथम।
कुर्सी दौड़: किरण साहू (महिला) एवं दिनेश साहू (पुरुष) प्रथम।
बाल पासिंग: इमला साहू (महिला) एवं दिनेश साहू (पुरुष) प्रथम।
मंच का सफल संचालन रेखू राम साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन तोमन लाल साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश साहू, ललिता साहू, एस. कुमार साहू, गीतांजली साहू सहित परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा। अतिथियों को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।