✨ *" संत गाडगे युवा धोबी समाज सेवा समिति संभाग बिलासपुर "*
✨ *" जिला पदाधिकारीगण - बिलासपुर "*का आज दिनांक 25,,1,, 2026 दिन रविवार को मेरे आवास वार्ड नंबर 11 रजक मोहल्ला मेन रोड सिरगिट्टी बिलासपुर पर शिष्टाचार भेंट मुलाकात हुआ, सभी पदाधिकारी ने मुझे बुके देकर नवीन दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं दिए, मैंने भी सभी पदाधिकारी को नवीन दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं दी, हम सभी ने धोबी समाज को आगे बढ़ाने के लिए धोबी समाज को मजबूत करने के लिए,, धोबी
समाज के उत्थान और विकास के लिए जोर दिया आपस में चर्चा परिचर्चा किया,, और एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया।साथ ही साथ 23 फरवरी संत सिरोमणी गाडगे महाराज जी के प्रकट उत्सव को भव्य धूमधाम से एक त्यौहार की तरह निर्मल दिवस के रूप में मनाने हेतु भी चर्चा किया गया,। बैठक में संदीप रजक अध्यक्ष, श्रीकांत रजक उपाध्यक्ष प्रीतम निर्मलकर महासचिव, शिवनारायण बरेठ कोषाध्यक्ष, माखन रजक प्रचार सचिव, विकास निर्मलकर, सांस्कृतिक सचिव सुरेश निर्मलकर मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।