*सक्षम जिला इकाई कोरबा द्वारा संवेदना ब्लड बैंक कोसाबाड़ी में दिव्यांग सेवा केंद्र का किया गया शुभारंभ*
*सक्षम जिला इकाई कोरबा द्वारा संवेदना ब्लड बैंक कोसाबाड़ी में दिव्यांग सेवा केंद्र का किया गया शुभारंभ*
_*(जिले भर के दिव्यांगजनों के लिए एक स्थाई सम्पर्क केंद्र बनेगा, सप्ताहिक मिलेगा विभिन्न जानकारी)*_
कोरबा (06.01.2025) सक्षम जिला इकाई कोरबा द्वारा कोसाबाड़ी स्थित संवेदना ब्लड बैंक में दिव्यांग सेवा केंद्र कि स्थापना किया गया। सक्षम में के प्रांत सह सचिव एवं कोरबा जिला प्रभारी श्रीमती अंजली चावड़ा, सक्षम जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास के द्वारा पूजा पाठ करके केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया । सक्षम के जिला सचिव लोकनाथ सेन ने बताया कि वर्तमान में दिव्यांग सेवा केंद्र का संचालन सप्ताहिक किया जायेगा जिसमे प्रत्येक शनिवार को शायम 4 से 6 बजे तक सक्षम के कार्यकर्ता वहा उपस्थित रहेंगे। केंद्र में आने वाले समय में दिब्यांग बंधुओ के लिए आवश्यक रोजगार कि जानकारी, शासकीय या निजी चिकित्सालयों के उपलब्ध सुविधाओं कि जानकारी, शासकीय समाज कल्याण विभाग में उपलब्ध योजनाओं कि जानकारी, बैंक से प्राप्त होने वाले लोन या सुविधाओं कि जानकारी, विविध् छेत्रों में स्वरोजगार के अवसर कि जानकारी आदि केंद्र में उपलब्ध रहेगी। केंद्र में देह दान, नेत्र दान और रक्तदान हेतु संकल्प पत्र एवं शासकीय प्रक्रिया हेतु फॉर्म उपलब्ध रहेगा, जहा पर कोई भी व्यक्ति आकर देहदान, नेत्रदान, रक्तदान संकल्प पत्र भर सकता है। ऐसे व्यक्ति का आने वाले समय में सक्षम के कार्यक्रमों में सम्मान किया जायेगा। दिव्यांग् सेवा केंद्र में इसके आलावा विभिन्न दिब्यांग विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रकिया शुल्क आदि कि जानकारी के साथ ही दिव्यांगजनों को शिक्षा हेतु मिलने वाली छात्रवृतियों कि जानकारी भी रखा जायेगा। दिव्यांग सेवा केंद्र के माध्यम से समय समय पर दिव्यांग जनों के लिए स्वास्थ नेत्र, ब्लड ग्रुप परीक्षण, रक्तदान, दिब्यांग प्रणाम पत्र निर्माण, udid कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, गर्म कपडे, दिव्यांग उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बताया गया कि दृष्टि बाधित भाई बहन जो कि विभिन्न परीक्षा में सम्मिलित होते है उनके लिए राइटर टीम का गठन भी सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र के माध्यम से किया जायेगा। जिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति श्रीवास द्वारा इस अवसर पर दिव्यांग सेवा केंद्र संचालन हेतु पांच सदस्यी समिति का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष ज्योति श्रीवास मो न 6264048198, जिला सचिव लोकनाथ सेन मो न 9977580623, जिला कोषाध्यक्ष श्री मेश्राम पटेल मो न 8319567632, जिला संरक्षक डॉ वीणा अग्रवाल मो न 9827964134 और दिव्यांग सेवा केंद्र प्रभारी के रूप में जिला सह सचिव ज्ञान दास महंत मो न् 78981 52407 को जिम्मेदारी प्रदान कि गयी। जिले भर के दिव्यांगजनो और उनके परिजनों से आग्रह किया गया कि वे उपरोक्तानुसार किसी भी प्रकार कि जानकारी चाहते है तो दिये गये नंबरो पर संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र श्रीवास, जिला महिला प्रकोष्ट प्रभारी कौशिल्या महंत, जिला युवा आयाम प्रमुख दीप्ती श्रीवास, जिला चेतना प्रकोष्ट प्रमुख अमरीका सेन आदि उपस्थित रहे।