*डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के खुले रहने से बिजली दुर्घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है – डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने ट्रांसफार्मरों से जुड़े वितरण बॉक्स (डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) के लगातार खुले रहने की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।उन्होंने कलेक्टर अभिजित सिंह से इस खतरे को तुरंत दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।डॉ. प्रतीक उमरे के ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मी इन वितरण बॉक्स को रखरखाव के दौरान खोल तो लेते हैं,लेकिन उन्हें ठीक से बंद किए बिना ही चले जाते हैं, जिससे खुले तारों और विद्युत उपकरणों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।यह स्थिति न केवल आम नागरिकों बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो सकती है।दुर्ग शहर में सैकड़ों ट्रांसफार्मर स्थापित हैं,जो विभिन्न मोहल्लों,बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं।लेकिन वितरण बॉक्स के खुले रहने से बिजली के करंट का सीधा संपर्क संभव हो जाता है।यदि समय रहते इस समस्या का समाधान न किया गया तो यह बड़े हादसों का कारण बन सकती है।बिजली कर्मियों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वे कार्य समाप्ति के बाद बॉक्स को अनिवार्य रूप से बंद करें।साथ ही नगर निगम और बिजली विभाग को संयुक्त रूप से निरीक्षण अभियान चलाकर सभी बॉक्सों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।खुले वितरण बॉक्स न केवल विद्युत झटके का खतरा पैदा करते हैं,बल्कि वर्षा ऋतु में पानी के संपर्क से शॉर्ट सर्किट और आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।उन्होंने इस संदर्भ में स्थानीय निवासियों से भी अपील की है कि वे ऐसी लापरवाही को नजरअंदाज न करें और तुरंत विद्युत विभाग को सूचित करें।