*श्रद्धा और भक्ति के संगम से सराबोर हुए सलोनी, भोथीपार और खलारी; जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने किया मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ
*श्रद्धा और भक्ति के संगम से सराबोर हुए सलोनी, भोथीपार और खलारी; जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने किया मानसगान प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*बालोद :-* ग्रामीण अंचलों में भक्ति से सराबोर भव्य आयोजन किया गया। ग्राम सलोनी, भोथीपार और खलारी में आयोजित मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर सम्मिलित हुईं। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री रामचंद्र जी की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चंद्राकर ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से न केवल गांव में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित होता है, बल्कि युवा पीढ़ी को अपनी समृद्ध संस्कृति और संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है। श्रीमती चंद्राकर ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानस की चौपाइयां हमें सत्य, धैर्य और मर्यादा का मार्ग दिखाती हैं। आज के
भागदौड़ भरे जीवन में मानसिक शांति के लिए भक्ति और सत्संग अत्यंत आवश्यक हैं। सलोनी, भोथीपार और खलारी के ग्रामीणों ने जिस श्रद्धा के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है, वह प्रशंसनीय है। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। वाद्ययंत्रों की थाप पर जब रामायण की चौपाइयां गूंजीं, तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस दौरान ग्राम सलोनी के मानसगान सम्मेलन कार्यक्रम में राजेश्वरी पडोटी सरपंच ग्राम सलोनी, गजाधर सिन्हा पूर्व सरपंच, यादव सिन्हा पूर्व सरपंच, भूपत सिन्हा ग्रामीण अध्यक्ष, तामेश्वर सिन्हा, सिंधया सिन्हा पूर्व सरपंच, डोमन सिंह पडोटी, हरक सिन्हा, लेखनाथ साहू, चित्रेश देशमुख, आयोजक समिति अध्यक्ष, उद्घोषक सीताराम साहू, ग्राम भोथीपार के कार्यक्रम में लेखराम साहू अध्यक्ष सरपंच संघ गुण्डरदेही, माखन
मंडावी ग्रामीण अध्यक्ष, झग्गर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज कलंगपुर, सावंत राम साहू जिलाध्यक्ष किसान संघ बालोद नेतराम साहू अध्यक्ष साहू समाज भोथीपार, उत्तम साहू, शिवकुमार अंगारे, गोपीराम साहू अध्यक्ष आयोजक समिति हेसेन्द्र पूरी गोस्वामी,उद्घोषक महेन्द्र कुमार मंडावी तथा ग्राम खलारी में पुष्पेन्द्र चंद्राकर पूर्व सदस्य जिला पंचायत बालोद, राजेश शोरी सरपंच खालारी, डी आर साहू, नाथूराम साहू, रामेश्वरी साहू उपसरपंच, लखन लाल साहू, जे पी साहू, भोलाशंकर साहू खुबलाल साहू अध्यक्ष आयोजक समिति, भारत साहू, वेदप्रकाश साहू, लक्ष्मीकांत साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।