ग्राम हथौद में आयुष स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन: 423 ग्रामीणों ने उठाया निःशुल्क चिकित्सा का लाभ
बालोद | संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर एवं जिला आयुष अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में सोमवार, 19 जनवरी 2026 को विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन ग्राम हथौद (विकासखंड बालोद) के कला मंच पर किया गया। शिविर में आयुर्वेद और होम्योपैथी पद्धति के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रामीणों का उपचार किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री टोमन साहू (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत हथौद की सरपंच श्रीमती लता किशोर सांघरे ने की।
विशिष्ट अतिथियों में जनपद सदस्य श्री लोकेश डड़सेना, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री दयानंद साहू, उपसरपंच श्री योगेंद्र कुमार कुंजाम, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमलाल साहू एवं सचिव श्री श्रवण देवांगन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
आयुर्वेद: सुरक्षित और प्रभावी चिकित्सा
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री टोमन साहू ने कहा कि आयुर्वेद सबसे सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने घरेलू औषधियों के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के लिए आयुष पद्धतियों को प्राथमिकता दें। सरपंच श्रीमती लता किशोर सांघरे ने अपने ग्राम में शिविर आयोजन के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया। वहीं श्री दयानंद साहू ने आयुर्वेद के साथ अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा कर लोगों को इसे अपनाने हेतु प्रेरित किया।
शिविर की मुख्य उपलब्धियां
शिविर प्रभारी डॉ. संजय चंद्रवंशी और डॉ. गुरुदयाल साहू के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं:
कुल लाभांवित मरीज: 423 (आयुर्वेद: 349, होम्योपैथी: 74)
निःशुल्क सुवर्णप्राशन: 189 बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्णप्राशन कराया गया।
जांच सेवाएं: 30 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों का बीपी चेकअप, 69 मरीजों की शुगर जांच, 29 की हीमोग्लोबिन जांच और 62 मरीजों की नेत्र जांच की गई (जिसमें 3 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित हुए)।
विशेष आकर्षण: शिविर में अग्निकर्म चिकित्सा का प्रदर्शन किया गया और सभी आगंतुकों को स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा वितरित किया गया।
इन विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. पूर्णिमा ठाकुर, डॉ. चैतन्य पटेल, डॉ. देवव्रत देशमुख एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. कमलेश वर्मा ने मरीजों का परीक्षण किया। फार्मासिस्ट दुलार दास मानिकपुरी, अरविंद ठाकुर, भानसिंग ठाकुर, नीलिमा पटेल, नरेश भुआर्य सहित आयुष विभाग की पूरी टीम और सी.एच.ओ. सुरेश साहू ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
जनसामान्य को पंपलेट के माध्यम से आयुर्वेदिक दिनचर्या, ऋतुचर्या और पंचकर्म की जानकारी देकर जागरूक किया गया।