बेमेतरा:- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी रामकृष्ण साहू ने परखीं तैयारियां

बेमेतरा:- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी रामकृष्ण साहू ने परखीं तैयारियां

बेमेतरा:- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी रामकृष्ण साहू ने परखीं तैयारियां
बेमेतरा:- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी रामकृष्ण साहू ने परखीं तैयारियां
मेघू राणा ​बेमेतरा | ​बेरला नगर के ऐतिहासिक तीन दिवसीय मंडाई मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री रामकृष्ण साहू ने आयोजन समिति और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
​17 से 19 जनवरी तक सजेगा मेला
​नगर पंचायत बेरला के दैहान मैदान में आगामी 17 जनवरी से 19 जनवरी तक वार्षिक मंडाई मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस पारंपरिक आयोजन में बेरला सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के जुटने की संभावना है।
​आयोजन समिति ने एसएसपी से की मुलाकात
​नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विशाल राज देशलहरे के नेतृत्व में मंडाई समिति के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर श्री रामकृष्ण साहू को मेले का आमंत्रण दिया। इस दौरान समिति ने मेले में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की।
​चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
​एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू ने आयोजन समिति को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि:
​"मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला स्थल और पहुंच मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आम नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में उत्सव का आनंद ले सकें।"
​बैठक में ये रहे उपस्थित
​सुरक्षा व्यवस्था की इस चर्चा के दौरान एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, एसडीओपी बेमेतरा श्री भूषण एक्का और निरीक्षक सोनल ग्वाला सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3