आज गुरु घासीदासचौक के संस्कृतिक भवन नेवरा में सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम आयोजित पुष्पराज वर्मा ने किया शुभारंभ ।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा ।
आज गुरु घासीदासचौक के संस्कृतिक भवन नेवरा में सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम आयोजित पुष्पराज वर्मा ने किया शुभारंभ ।
मंत्री टंक राम वर्मा के प्रयास से आज मंगलवार को सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां पर महाविद्यालय सहित तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिए और मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसके पूर्व कार्यक्रम में स्वर्गीय सोनचंद फाउंडेशन के प्रमुख मंत्री टंक राम वर्मा के सुपुत्र पुष्पराज वर्मा द्वारा उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर विधि वत तरीके से कार्यक्रम को प्रारंभ कराया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, भाजपा नेता राम पंजवानी, अनिल अग्रवाल , मनोज निषाद नरसिंह वर्मा, श्रीमती स्वाति वर्मा जिला पंचायत सभापति आदि द्वारा उपस्थित होकर पूजा अर्चना की गई व कार्यक्रम प्रारंभ कराया गया।
यहां पर पुष्पराज वर्मा ने कई उदाहरण प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन किया एवं अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ने आव्हान किया।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन, सतीश निषाद,ईश्वर यदु, ज्योति नागवानी ,राजकुमार गेडरे, खुमान वर्मा,सौरभ जैन,डॉक्टर एल पी साहू, सुरेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता ,विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं तहसीलदार , नायब तहसीलदार, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में नगरीकरण उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे।
कार्यक्रम में देर शाम पहुंचे मंत्री टंक राम वर्मा, छात्राओं के साथ जमकर किए डांस ।
नेवरा में सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम घासीदास चौक के पास आज आयोजित था जहां मंत्री टंक राम वर्मा देर शाम उपस्थित हुए, उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की साथ ही प्रतिभागी समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
साथ ही उपस्थित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक टीम के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ी गानों में अलग-अलग डांस भी किए।
वहीं प्रतिभागी सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया एवं सम्मान कार्यक्रम भी किया गया, इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार और तिल्दा में विकास की गंगा तो बह ही रही है, साथ ही सांस्कृतिक गतिविधि भी तेजी से बढ़ा है और इसे आगे और बढ़ाएंगे , खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे भी जारी रहने की बात कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक गण,जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।