जिला मानस गौरव नेतराम को श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला पदाधिकारीयों के साथ अनेक साहित्यकारों ने दी बधाई

जिला मानस गौरव नेतराम को श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला पदाधिकारीयों के साथ अनेक साहित्यकारों ने दी बधाई

जिला मानस गौरव नेतराम को श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला पदाधिकारीयों के साथ अनेक साहित्यकारों ने दी बधाई
बेमेतरा जिला के सुरदास नेतराम साहू को स्वामी आत्माराम कुम्भज मानस विभूति अलंकरण से अलंकृत 

जिला मानस गौरव नेतराम को श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिला पदाधिकारीयों के साथ अनेक साहित्यकारों ने दी बधाई

मानस के क्षेत्र में जिला के प्रथम मानस विभूति से अलंकृत हुए नेतराम साहू
बेमेतरा"" श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित मानस नवरत्न विभूति अलंकरण महोत्सव मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिला के ग्राम मरारटोला में संपन्न हुआ। आयोजन में छत्तीसगढ़ मानस, शिक्षा,साहित्य ,धर्म,अध्यात्म,लोक संस्कृति, जैसे लोक मंगलकारी, एवं रचनात्मकता के विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले मानस विभूतियों को छत्तीसगढ़ के नव विभूतियों के नाम प्रदान किए गए जिसमें बेमेतरा जिला के ग्राम मुलमुला निवासी सूरदास नेतराम साहू को स्वामी आत्मा राम कुम्भज स्मृति अलंकरण प्रदान किया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मोहन मंडावी ,अध्यक्षता जगदीश देशमुख प्रदेश अध्यक्ष श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र राव राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म मठ मंदिर प्रबंधन भारत,नागेंद्र दुबे संपादक लोक में राम रायपुर, श्रीराम बालक दास पाटेश्वर धाम , बीरेंद्र महाराज एवं संत हरिदास महाराज की विशेष उपस्थिति रही।आयोजन में प्रदेश भर के मानस विभूति,कलाकार, साहित्यकार के साथ बेमेतरा जिला के तहसील एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि 70 वर्ष एक छोटा किसान गरीब परिवार का जिन्हें आंखों से कोई दिखाई नहीं देता ऐसे मानस गौरव सूरदास नेतराम साहू को मानस विभूति अलंकृत मिलना पूरे बेमेतरा जिले के लिए गौरवान्वित किया है।
श्री नेतराम साहू उम्र 70 वर्ष पिता स्वर्गीय पीलू राम साहू ग्राम मुलमुला पोस्ट पेंड्रीतराई जिला बेमेतरा के निवासी हैं नेतराम साहू बहुत ही गरीब परिवार से हैं। वे सन 1975 में मैट्रिक पढ़ाई किए हैं इनके आंखें बचपन से ही कमजोर था चश्मा लगाने के बाद भी उन्हें दिखाई नहीं देता था 1985 में इनकी आंखें पूर्ण रूप से दिखाई देना बंद हो गया। बचपन से ही श्री रामचरितमानस में विशेष रूचि थी दिखाई नहीं देने के कारण 1990 से 1992 तक दूसरों से श्री रामचरितमानस सुनकर अध्ययन किया करते थे और इस तरह उन्होंने लगभग 2 वर्ष 6 माह में पूरा श्री रामचरितमानस कंठस्थ कर लिया इसके बाद वे स्वयं श्री रामचरितमानस के प्रचार प्रसार में जुट गए। नेतराम साहू को संपूर्ण श्री रामचरितमानस कौन सा दोहा, चौपाई,सोरठा और कौन सा छंद कौन सा कांड और क्रमांक का है सभी कंठस्थ है जिसका परीक्षण स्वयं जिला अध्यक्ष अनिल रजक जी कई बार कर चुके हैं।
बधाई देने वालों में श्रीतुलसी मानस प्रतिष्ठान के बेमेतरा जिला संरक्षक संत हरिदास महाराज, रिझन सिंह सेन, जिला अध्यक्ष अनिल रजक, बेरला तहसील अध्यक्ष पंचराम यादव, भिंभौरी अध्यक्ष विनोद साहू, बेमेतरा अध्यक्ष देवराम साहू, साजा अध्यक्ष नेहरू श्रीवास्तव, दाढ़ी अध्यक्ष अशोक साहू, नवागढ़ अध्यक्ष मनहरण लाल साहू, खम्हरिया अध्यक्ष राजकुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष कौशल सिन्हा, दुर्गेश्वरी गोस्वामी, सचिव रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष धनाजीलाल निषाद, सलाहकार रमऊ चक्रधारी,ठोकेलाल देवांगन, कार्यकारिणी अध्यक्ष तोपसिंह पटेल, दालचंद साहू भिलौरी, बलदेव साहू, नरोत्तम साहू शिक्षक,रूखुम साहू, घनश्याम
 ठाकुर,शारदा कुमार सिन्हा, देवचरण पाल, दुकालू राम साहू, तोप कुमार साहू, प्रमोद सिंह चौहान, सुदर्शन साहू, महेंद्र कुमार साहू, दिलेश साहू, सरस्वती साहू, रोहित साहू, लोकनाथ साहू, सनत कुमार साहू, भोजराज साहू, महेंद्र लोधी, संतोष साहू, अगम दास मानिकपुरी,फेरू साहू सहित अनेक जिला एवं तहसील पदाधिकारियों के साथ जिला के साहित्यकारों ने मानस विभूति अलंकृत नेतराम साहू को बधाई शुभकामनाएं दी। उक्ताशय की जानकारी श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ जिला इकाई बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3