*राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल भड़हा, में वन्देमातरम् आयोजन*
*राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल भड़हा, में वन्देमातरम् आयोजन*
खरोरा
राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल भड़हा, विकासखंड तिल्दा में वन्देमातरम् गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् गान के साथ की गई, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती निवेदिता शर्मा ने राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में एकता, साहस और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमती वेदिका चंद्राकर, सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच श्री अनिल चंद्राकर, ग्राम सचिव, रोजगार सचिव सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु आवश्यक बताया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर