बेमेतरा:- रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का मार्गदर्शक है :- दीपेश साहू
अखंड नवधा रामायण एवं श्रीराम कथा महोत्सव में विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित
मेघू राणा बेमेतरा :- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रवेली, खम्हरिया आर एवं किरीतपुर में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित पंच दिवसीय श्री अखंड नवधा रामायण एवं श्रीराम कथा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक दीपेश साहू जी ने प्रभु श्री रामचंद्र जी की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं सामाजिक सद्भाव की कामना की।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का मार्गदर्शक है। रामायण हमें मर्यादा, कर्तव्य, त्याग, सेवा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध कराती है। जहाँ राम नाम की गूंज होती है, वहाँ स्वतः ही रामराज्य की भावना स्थापित होती है।” उन्होंने कहा कि आज जब समाज विभिन्न चुनौतियों से गुजर रहा है, ऐसे समय में अखंड रामायण और राम कथा जैसे आयोजन सामाजिक एकता, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
विधायक दीपेश साहू जी ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचे। चाहे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य या किसानों एवं युवाओं के हित में योजनाएँ हों—सरकार निरंतर धरातल पर काम कर रही है।” उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर अधोसंरचना विकास, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का संरक्षण, और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना सरकार की प्रमुख सोच का हिस्सा है। ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को जोड़ने के साथ-साथ सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।
विधायक जी ने ग्राम रवेली, खम्हरिया आर एवं किरीतपुर के ग्रामवासियों एवं आयोजन समितियों की सराहना करते हुए कहा कि इन ग्रामों द्वारा आयोजित यह पंच दिवसीय आयोजन सनातन संस्कृति की जीवंत परंपरा का प्रतीक है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को संस्कार, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की सीख देती है।” उन्होंने सभी आयोजकों, श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
राजा गौकरण साहू जनपद सदस्य अश्वनी मानिकपुरी, प्रमोद साहू सरपंच किरीतपुर, ओमकार साहू, सरपंच परमेश्वर साहू ,जयराम साहू , सरपंच प्रमोद साहू ,सुशील चतुर्वेदी ,अग्रहित साहू ,राम भगत साहू ,दयाराम साहू रामकुमार साहू ,नूतन साहू ,शत्रुघ्न साहू, तिलक राम साहू ,नरसिंह साहू ,धनुष सेन, मनहरण साहू, जयराम निषाद ,सरजू साहू ,प्रेमी साहू ,श्रवण निशाद, मोहन साहू ,संचालक नर्सिंग साहू ,धीरेंद्र साहू ,चेतन साहू, अर्जुन साहू ,अनिल रजक ,हेमराज साहू ,कमलेश साहू ,गणेश साहू ,सोमेश साहू, बैसाखू साहू ,चंदन साहू सहित समस्त ग्राम आसपास के क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि का श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।