*विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 जनवरी मंगलवार को जैन दादा बाड़ी दल्ली राजहरा में*

*विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 जनवरी मंगलवार को जैन दादा बाड़ी दल्ली राजहरा में*

*विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 जनवरी मंगलवार को जैन दादा बाड़ी दल्ली राजहरा में*
प्रेस विज्ञप्ति

*विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 जनवरी मंगलवार को जैन दादा बाड़ी दल्ली राजहरा में*
उक्त आशय कि जानकारी देते हुए समाज सेवी क्रांति मेडिकल के संचालक क्रांति जैन ने बताया उनके द्वारा यह 68 वॉ निःशुल्क शिविर सकल जैन समाज दल्ली राजहरा के सानिध्य में अपने पूज्य पिता जी स्व. कमलचंद जैन के पावन स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस नेत्र शिविर के आयोजन में डॉ. आनंद सक्सेना (अरविंदो नेत्रालय, रायपुर)के नेत्र रोग विशेषज्ञों और उनकी टीम द्वारा के सहयोग से दिनांक 20 जनवरी 2026, दिन - मंगलवार समय - सुबह 9:00 बजे से शाम 3 बजे तक स्थान – जैन दादाबाड़ी, जैन भवन चौक, दल्ली राजहरा में होगा। अतः दल्ली राजहरा सहित आस पास के आम जनता से अपील किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर इस विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाएं.. एवं जिन्हे भी मृत्यु पश्चात् नेत्र दान करना हो वे भी फार्म भर सकते है

💥 इस नेत्र शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ 💥

👉1. मरीज का निःशुल्क नेत्र परीक्षण।

👉2. जरूरतमंद लोगों का ऑपरेशन निः शुल्क किया जाएगा।

👉3. मरीजों को भोजन, दवाईयाँ, चश्मा

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3