*रामायण चौक, ग्राम कठिया नं. 1 में शिव भक्ति का महापर्वभव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ*
प्रेस विज्ञप्ति
*रामायण चौक, ग्राम कठिया नं. 1 में शिव भक्ति का महापर्व
भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ*
खरोरा के समीप ग्राम कठिया नं. 1 के रामायण चौक में विगत आठ वर्षों से निरंतर गणेश उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाला श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ इस वर्ष भी श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। यह दिव्य आयोजन 12 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है।
कथा व्यास के रूप में पंडित श्री खिलेन्द्र कुमार दुबे जी (पुरानी काली मंदिर, खमतराई, रायपुर) के श्रीमुख से शिव महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा प्रारंभ से पूर्व ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो महामाया मंदिर, शीतला मंदिर, शनि मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर एवं बम्लेश्वरी मंदिर से होते हुए तालाब पहुंची, जहां से पवित्र जल लाकर विधिवत पूजन के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। शिव महापुराण कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से शिव इच्छा तक किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित रहने की संभावना है। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के शत्रुहन बघेल, उकेश बघेल, धरम, राजा, गौरव, खगेश, दीनू, पुनेन्द्र, खिलावन साहू एवं विक्की वर्मा सहित ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी तिलक बघेल एवं शिक्षक धीरेंद्र वर्मा द्वारा दी गई।
समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से शिव महापुराण कथा में सहभागी बनकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की गई है।