*संस्कार इलेवन द्वारा आयोजित क्रिकेट महासमर का हुआ समापन,,,बजरंग इलेवन बनी विजेता*
बालोद । शहर के खेल प्रेमियों के उत्साह वर्धन हेतु बालोद की संस्कार इलेवन क्रिकेट द्वारा क्रिकेट महासमर का आयोजन किया गया जिसमें बालोद सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से 32 टीमो ने भाग लिया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में बालोद की बजरंग इलेवन की टीम विजेता बनी और कुसुमकसा की टीम टीम उप विजेता रही वहीं तृतीय स्थान पर बालोद की बालोद इलेवन की टीम रही संस्कार शाला मैदान में हुआ चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता सौरभ जैन, अंचल साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमिटी विनोद शर्मा पार्षद वार्ड 16 सुमित शर्मा पार्षद वार्ड 12 पप्पू यादव समीर खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा राहुल सोनी उपाध्यक्ष BJYM, राहुल साहू महामंत्री BJYM रहे संस्कार समिति के अध्यक्ष सन्नी ढीमर एवं संस्कार इलेवन समिति ने सभी खिलाड़ियों एवं अथितियों का आभार प्रदर्शन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया