देवरी मंडल में हुआ हिन्दू सम्मेलन संपन्न
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पूर्ण होने पर प्रत्येक मंडल में हिन्दू सम्मेलन करने का क्रम निरंतर जारी है। धरसींवा खंड के देवरी ग्राम में हुए हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता श्री संतोष शंख जी जिला बौद्धिक प्रमुख द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार व आपस में संगठित रहने का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से खंड संघ चालक श्री आनंद वर्मा जी, खण्ड कार्यवाह मनीष निर्मलकर जी, कार्यक्रम के संयोजक रविशंकर वर्मा,धरसींवा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य भूपेन्द्र कसार, चुम्मन चौहान, अशोक कुमार मेंहर पूर्व सरपंच, रामकुमार साहू ह्रदय राम साहू व भारी संख्या में महिलाओं एवम् बच्चों की उपस्थिति रहा। उक्त कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हर्षोल्लास से किया गया।