दल्लीराजहरा में मानवता की सेवा: मुस्लिम समाज और ILS अस्पताल के सहयोग से लगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर

दल्लीराजहरा में मानवता की सेवा: मुस्लिम समाज और ILS अस्पताल के सहयोग से लगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर

दल्लीराजहरा में मानवता की सेवा: मुस्लिम समाज और ILS अस्पताल के सहयोग से लगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर
दल्लीराजहरा में मानवता की सेवा: मुस्लिम समाज और ILS अस्पताल के सहयोग से लगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर

दल्लीराजहरा। मानवता की सेवा और सामुदायिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय बीएसपी सिटीजन क्लब में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुस्लिम समाज, दल्लीराजहरा और आई.एल.एस. (ILS) अस्पताल, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। आयोजन में शहर के सैकड़ों नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य ही अमूल्य निधि: मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आर.बी. गहरवार ने कहा कि स्वस्थ जीवन व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने मुस्लिम समाज के इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जनहितैषी कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ लूनिया ने इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि समाज की भलाई के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

अनुभवी विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर में आई.एल.एस. अस्पताल रायपुर के ख्यातिलब्ध डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
डॉ. जावेद परवेज़ (हृदय रोग विशेषज्ञ)
डॉ. राहुल शाह (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ)
डॉ. धीरज प्रेमचंदानी (लैप्रोस्कोपिक सर्जन)
डॉ. रंजना नगर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
निशुल्क जांच और परामर्श
शिविर के दौरान मरीजों के लिए बीपी, बीएमआई, HbA1c, लिपिड प्रोफाइल, टी.एस.एच., ब्लड शुगर और ईसीजी (ECG) जैसी महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह निशुल्क की गईं। डॉक्टरों ने परामर्श के साथ-साथ जरूरत के अनुसार दवाइयां भी लिखीं।

समाज की सक्रिय भागीदारी
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष (सदर) मुश्ताक अहमद ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक बड़े अस्पतालों की विशेषज्ञ सुविधाएं पहुंचाना था। शिविर में बुजुर्गों और महिलाओं की उपस्थिति विशेष रूप से अधिक रही। आयोजन की सफलता पर उपस्थित अतिथियों और डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रबुद्धजनों की उपस्थिति
इस सफल आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता विलियम भाई, अब्दुल रहीम, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू, श्याम जयसवाल, महेश पांडेय सहित एटक और सीटू के पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही मुस्लिम समाज से हाजी मजीद, मोईद शफी, एस अंसारी, शेख नय्युम, सऊद आलम, श्रीमती नाज मेनन, श्रीमती शगुफ्ता शाहीन व अन्य गणमान्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

प्रस्तुति:
मुश्ताक अहमद, अध्यक्ष (मुस्लिम समाज, दल्लीराजहरा)

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3