(प्रेस -विज्ञप्ति)
मल्टीपरपज स्कूल को मुख्यमंत्री परेड में एन. सी. कैडेट को मिला प्रथम स्थान
"" "" ''''''''बिलासपुर/ शहर के प्राचीन प्रतिष्ठित शाला सेजस, मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद को पुलिस ग्राउंड के गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों नेशनल कैडेट कोर जिसका मकसद है सेवा, एकता व अनुशासन में सम्मिलित हुए मल्टीपरपज स्कूल के विघार्थियों को प्रथम स्थान हासिल हुआ संस्था की प्राचार्य डॉ. चंदना पाल ने एन. सी. सी प्रभारी शिक्षक श्री अशोक नागपुरे सहित सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई
7 सीजी बटालियन ,कर्नल लोकेश देवा के आदेशानुसार ट्रूप कमांडर अशोक नागपुरे एनसीसी ऑफिसर बिलासपुर के निर्देशानुसार ट्रूप स्वामी आत्मानंद शास बहु उच्च माध्य विद्यालय बिलासपुर के गणतंत्र दिवस एनसीसी परेड में शामिल हुए ।प्लाटून कमांडर आरुष बघेल एवं सभी एनसीसी कैडेटों के साथ शामिल हुए एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया ।माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के हाथों शील्ड प्राप्त किया ।संस्था के प्राचार्य डॉ चन्दना पाल ने एनसीसी ऑफिसर एवं समस्त कैडेटों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी ।