*भरत देवांगन स्कूल खरोरा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*भरत देवांगन स्कूल खरोरा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*भरत देवांगन स्कूल खरोरा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
*भरत देवांगन स्कूल खरोरा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
खरोरा 26 जनवरी 2026 :- पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी–अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, खरोरा में 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत झंडोत्तोलन कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज विद्यालय के प्राचार्य रजनी मिंज, मुख्य अतिथि पद्मश्री अनुज शर्मा विधायक धरसीवा, अध्यक्षता तिलक राम देवांगन (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा म.प्र.), राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष राइस मिल एसो. खरोरा), बी.के. उमा दीदी (प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय वि. वि.खरोरा) सतवीर कौर (अधिवक्ता), श्याम अग्रवाल (प्रेस क्लब अध्यक्ष खरोरा), भरत कुंभकार (हरिभूमि संवाददाता), सूरज सोनी (नवप्रदेश संवाददाता ), निलेश गोयल (साधना न्यूज), गजेंद्ररथ वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया पत्रकार संघ), लोमश देवांगन (पत्रिका संवाददाता), रोहित वर्मा (अमृत संदेश संवाददाता), संदीप सोनी(समाज सेवी), योगेश यादव (कोषाध्यक्ष प्रेस क्लब खरोरा), वकार आलम (उपाध्यक्ष प्रेस क्लब खरोरा), द्वारा फहराया गया, जिसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट की अत्यंत मनमोहक एवं अनुशासित प्रस्तुतियां दी गई, मार्च पास्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने देशभक्ति, एकता और अनुशासन का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मार्च पास्ट का निरीक्षण किया गया तथा विद्यार्थियों के उत्साह, समर्पण और उत्कृष्ट प्रस्तुति की सराहना की गई।
गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर ज्ञान, संस्कार एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ समारोह का भव्य शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात संस्था प्रमुख रजनी मिंज द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षा एवं युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए गए, जिनमें संविधान की महत्ता, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। 
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं एन.एस.एस. से जुड़े छात्र-छात्राओं को उनके अनुशासन, सेवा एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति उनके समर्पण को प्रेरणादायक बताया।
*पत्रकारों का सम्मान*
कार्यक्रम के दौरान खरोरा क्षेत्र के समस्त पत्रकारगणों को उनके समाज में दिए जा रहे सकारात्मक योगदान के लिए साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज की आवाज को मजबूती से आगे बढ़ाने का कार्य करता है।
*खिलाड़ियों का सम्मान*
खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान नगर खरोरा के संदीप सोनी (बालाजी ज्वेलर्स संचालक) द्वारा चांदी का मेडल देकर किया गया। 
साथ ही विद्यालय स्तर से इन प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम में संदीप सोनी ने इन खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर मेहनत कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे तिलक राम देवांगन ने अपने उद्बोधन में संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशसेवा की प्रेरणा दी।
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारतीय संविधान की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है। अध्यक्ष महोदय ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सशक्त, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण संभव है।
अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के त्याग एवं बलिदान को नमन करते हुए विद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक विकास हेतु सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। उनका उद्बोधन उपस्थित सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।
रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम नारंग शाला ने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं के बलिदान को स्मरण करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।
अपने उद्बोधन के माध्यम से उन्होंने समाज में सकारात्मक सोच, देशप्रेम और सेवा भाव को अपनाने की प्रेरणा दी।
*विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन*
राजीव अग्रवाल, बीके उमा दीदी, सतवीर कौर, पत्रकार श्याम अग्रवाल, गजेंद्ररथ वर्मा, भरत कुंभकार, सूरज सोनी, निलेश गोयल, संदीप सोनी, वकार आलम, रोहित वर्मा, ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इन सभी में सामूहिक रूप से भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान ही देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। अपने संबोधन में सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। उनका उद्बोधन उपस्थित जनसमूह के लिए प्रेरक एवं मार्गदर्शक रहा।

इस कार्यक्रम में शाला प्राचार्य रजनी मिंज, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन, एवं समस्त पार्षदगण, शाला समिति सदस्य यज्ञदत्त शर्मा, रश्मि वर्मा, गुरजीत कौर भाटिया, गुरदीप सिंह छाबड़ा,सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, पंचराम यादव, संजीव देवांगन, योगेश द्विवेदी, गोविंदराम वर्मा, रामसिंह गिलहरे, सुरेश साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, हरीश देवांगन(सेवानिवृत्ति व्याख्याता),, जोगिंदर सलूजा, अमीन खान, भरत पंसारी, समस्त पत्रकारगण, नगर के गणमान्य नागरिक गण, विद्यालय के समस्त शिक्षक /शिक्षिकाएं व छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3