तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
बलौदा बाजार विधानसभा प्रीमियर लीग मैच का नेवरा मैदान में शुभारंभ, मंत्री टंक राम वर्मा हुए उपस्थित।
मंत्री टंक राम वर्मा के नेतृत्व में बलौदा बाजार विधानसभा स्तरीय प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ आज शुक्रवार को दोपहर बीएनबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा के खेल मैदान में किया गया, इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा, राम पंजवानी आदि उपस्थित हुए।
पूजा अर्चना कर विधिवत तरीके से मैच का शुभारंभ किया गया, मंत्री टंक राम वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर टास भी किए, साथ ही मंत्री ने बैटिंग कर उक्त मैच का शुभारंभ किए।
मंत्री टंक राम वर्मा ने अपने उद्बोधन में उक्त क्रिकेट मैच प्रतियोगिता की बधाई दी। साथ ही कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने एक शायरी पेश करते हुए कहा कि
"पानी से भिगोगे तो लिबास बदलोगे और पसीने से भिगोगे तो इतिहास बदलोगे "
जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने भी अपने उद्बोधन व्यक्त किए।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन, ईश्वर यदु, विनोद नेताम, सतीश निषाद, संतोष यादव,दिनेश साहू, जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा, सरपंच यशवंत वर्मा, श्रीमती अनुराधा वर्मा, डॉ खुमान वर्मा, सौरभ जैन,अरविंद वर्मा, मनोज निषाद, सुधांशु शर्मा, दिनेश गायकवाड़ सहित समस्त पार्षदगण, जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए।