*77 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संगठन को शताब्दी वर्ष पर करते हुए पद पर शौर्य का कदमताल करने परेड मैं शामिल किया जाए - मनोज ठाकरे*
*सैल्यूट तिरंगा संगठन छ.ग.*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*77 वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संगठन को शताब्दी वर्ष पर करते हुए पद पर शौर्य का कदमताल करने परेड मैं शामिल किया जाए - मनोज ठाकरे*
राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री माननीय अमित शाह एवं आरएसएस के प्रमुख माननीय मोहन भागवत जी को उनके कार्यालय में पत्र प्रेषित करते हुए निवेदन एवं मांग की
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किस वर्ष अपनी सर्वोच्च पूरे होने पर स्थापना के शताब्दी वर्ष बना रहा है आरएसएस का यह शताब्दी वर्ष न केवल रस की ऐतिहासिक उपलब्धि का सम्मान करता है बल्कि भारत की सांस्कृतिक यात्रा में इसके स्थाई योगदान और राष्ट्रीय एकता के संदेश को रेखा अंकित करता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्ष में सेवा अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के माध्यम से एक विशाल संगठन के रूप में वट वृक्ष के समान दिखाई दे रहा है ।
जिसकी उपलब्धि में शिक्षा वनवासी कल्याण मधुर संघ सरकार भारतीय सेवा भारतीय संस्कार भारती जैसे क्षेत्र में कार्य की शक्ति दिखाई दे रही है अब इसका लक्ष्य विकसित भारत के निर्माण के साथ-साथ स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत और वसुदेव कुटुंबगम के आदर्शों के साथ-साथ विश्व गुरु बनने की कामना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष की गौरवशाली यात्रा का त्याग निस्वार्थ सेवा राष्ट्र निर्माण एवं अनुशासन की एक अद्भूति मिसाल है ।
मनोज ठाकरे वरिष्ठ भाजपा नेता ने आगे कहा जिस प्रकार इस वर्ष पहले 26 मुख bageer योद्धाओं, एनएसएस के कैंडिडेट, बीएसएफ,cicf, तीनों आर्मी के जवानों को परेड में शामिल कर सकते हैं तो आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन को भी शामिल करने की आवश्यकता होगी ।
इसके पूर्व भी 1963 में गणतंत्र दिवस परेड में 26 जनवरी के पूर्व आकस्मिक आमंत्रण पर दो दिन पूर्व 24 जनवरी को तत्कालीन केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने अल्प समय में 26 जनवरी की परेड में शामिल होने आर्य से संगठन को आमंत्रित किया था ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष शताब्दी वर्ष के अवसर पर विश्व का सबसे बड़ा संगठन आरएसएस के दल को कुटुंबकम के आदर्श पर चलकर विश्व गुरु शांति और सद्भाव का परम पूज्य संघ के संचालक संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम अग्रवाल कर जी के स्वप्न संदेश को करते हुए पद पर कदमताल एवं पलट के द्वारा रस की शताब्दी 100 वर्ष की यात्रा का पर्व वैभव को भौतिक रूप से दर्शाने रेखा अंकित करने रस की टोली को परेड में शामिल करने का का अवसर प्रदान करने समाचार पत्र के माध्यम से भी आवाहन एवंअपील की है ।
इस अवसर पर शेड्यूल तिरंगा संगठन के प्रदेश महामंत्री मनोज ठाकरे, प्रशांत क्षीरसागर, किशोर कनोजे, वेंकटेश राव, राजेंद्र सुनगरिया, प्रताप सारंगी, आदित्य टंडन ने केंद्र सरकार पीएमओ कार्यालय गृह मंत्री कार्यालय एवं आरएसएस मुख्यालय नागपुर को सामूहिक पत्र प्रेषित कर मांगकी है।
प्रति संवाददाता
ब्यूरोप्रमुख
प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल न्यूज़ को न्यूज़ कोसूचनार्थ
मनोज ठाकरे
प्रदेश महामंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता
सैल्यूट तिरंगा संगठन छत्तीसगढ़