*नगर पालिका परिषद बालोद*
*प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ एवं ऋण वितरण कार्यक्रम संपन्न...*
बालोद, दिनांक 23 जनवरी 2026
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स हेतु क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर देशव्यापी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी के माध्यम से नगर पालिका परिषद, बालोद में दिखाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं हितग्राहियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी एवं उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी के करकमलों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पात्र आवेदकों को ऋण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्री गिरिजेश गुप्ता, श्रीमती आशा पटेल, श्रीमती सुनीता मनहर, श्री महेश पाठक तथा पार्षद श्री कासिमुद्दीन कुरैशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक श्री मुकेश कुमार एवं सामुदायिक संगठन की भूमिका में श्रीमती श्यामकुंवर एवं श्रीमती पुष्पा ध्रुवे भी उपस्थित रहे।
आज आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु मिशन मैनेजर श्री केतन नायक के मार्गदर्शन में हितग्राहियों को योजना से होने वाले लाभों के बारे में सरल रूप से जानकारी दी गई।
अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों एवं रेहड़ी-पटरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। वहीं उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी ने अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने का आह्वान किया।
नगर पालिका परिषद, बालोद द्वारा भविष्य में भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
*"हमने बनाया हैं*
*हम ही संवारेंगे।"*