डीपी विप्र विधि महाविद्यालय एन एस एस स्वयं सेवक नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू मुंगेली के लाल ने बढ़ाया मान, ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफलता

डीपी विप्र विधि महाविद्यालय एन एस एस स्वयं सेवक नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू मुंगेली के लाल ने बढ़ाया मान, ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफलता

डीपी विप्र विधि महाविद्यालय एन एस एस स्वयं सेवक नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू मुंगेली के लाल ने बढ़ाया मान, ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफलता
मुंगेली बिलासपुर /  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले तहसील लोरमी के छटन बेलसरी 

डीपी विप्र विधि महाविद्यालय एन एस एस स्वयं सेवक नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू मुंगेली के लाल ने बढ़ाया मान, ऑल इंडिया बार परीक्षा में सफलता

मुंगेली छटन बेलसरी का बेटा बना अधिवक्ता, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
लोरमी विकासखंड   ग्रामपंचायत मोहदंडा आश्रित ग्राम बेलसरी से एक गर्व की खबर सामने आई है। छोटे से गांव और साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू ने ऑल इंडिया बार काउंसलिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अधिवक्ता के रूप में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्राम बेलसरी निवासी छोटे किसान श्री राधे लाल के द्वितीय पुत्र नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू  ने यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, निरंतर अध्ययन और मजबूत आत्मविश्वास के बल पर हासिल की है। यह सफलता उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। यह प्रतिष्ठित परीक्षा Bar Council of India (BCI) द्वारा 31 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 8 जनवरी 2026 को घोषित किया गया। परिणाम घोषित होते ही नितेश कुमार उर्फ नितिन साहू की सफलता की खबर गांव से लेकर जिले तक चर्चा का विषय बन गई। नितिन साहू की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता, भाई और गांव के लोग इस सफलता को पूरे क्षेत्र की जीत मान रहे हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि "आज बेलसरी का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन हुआ है।"

न्याय के लिए समर्पित रहने का

संकल्प

नव-चयनित अधिवक्ता नितेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने की सोच को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल वकालत करना नहीं, बल्कि जरूरतमंद, गरीब और शोषित वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहना है।

क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण

नितेश कुमार की यह उपलब्धि साबित करती है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर या सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। मेहनत, लगन और सही दिशा में प्रयास से गांव का बेटा भी देश की बड़ी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर सकता है। अंत में, पूरे क्षेत्र की ओर से अधिवक्ता नितेश कुमार को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3