सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अतिथि के रूप में श्री एम एल नथानी (पूर्व सहायक आयुक्त G,S,T, विभाग छत्तीसगढ़ शासन),श्री देवेन्द्र गोस्वामी (पत्रिका प्रेस रायपुर के स्थानीय संपादक), डॉ कल्पना चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्र सेविका समिति के सेविका), डॉ सन्नी सिकरवार (डेंटल हॉस्पिटल गौल चौक रायपुर),श्री अरुण कुमार वर्मा (कुटुम्ब प्रबोधन),श्री रमेश शर्मा (गटनायक के मुख्य शिक्षक),श्री राजेश परिहार
 (गटनायक),श्री शिरीष राय (गटनायक),श्री लक्ष्मण राव मगर (सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रादेशिक सचिव),श्री बद्रीनाथ केसरवानी (सरस्वती शिक्षा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष),श्री मोहन पवार (रायपुर विभाग के विभाग प्रमुख),श्री राम कुमार वर्मा (विद्या भारती के सह प्रांत प्रमुख),श्री दिवाकर स्वर्णकार (प्रांतीय खेल प्रमुख), डॉ अजय कुलश्रेष्ठ (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य),श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के सदस्य), श्रीमती उत्तरा वर्मा (विद्यालय के प्राचार्य), श्री गिरीश चंद्र वर्मा (विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य), समस्त आचार्यगण, अभिभावकगण, भैय्या बहन एवं पूर्व छात्र उपस्थित थे ‌। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा ध्वजारोहण कर मां सरस्वती भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उसके बाद विद्यालय के भैय्या बहनो ने देशभक्ति पर आधारित हिन्दी भाषण, अंग्रेजी भाषण,एकल गीत, सामूहिक गीत एवं भजन प्रस्तुत किए।उसके बाद स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है अपने स्वास्थ्य को ध्यान रखना हमारी पहले जिम्मेदारी है इसी को ध्यान में रखते हुए शारीरिक प्रदर्शन डंड योग,पताका योग व्यायाम, साहसिक प्रदर्शन,
 योगासन,समता,लेजिम,डंबल,का प्रदर्शन विद्यालय के भैय्या बहनो ने किया।उसके बाद अतिथियो ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने कई विद्यालय ‌‌ गए है लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय है जिसमें शिक्षा के साथ संस्कार सिखाया जाता है।आज के युग में संस्कार का होना बहुत जरूरी है यही संस्कार हमें सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में देखने को मिलता है।उसके बाद अतिथियो के द्वारा पिछले साल कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा द्वादश तक के कक्षा में प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैय्या बहनो को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित कर वन्दे मातरम् गायन के साथ प्रसाद वितरण के साथ समापन किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3