*सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे सांसद भोजराज नाग करोड़ो के विकास कार्यो का भी किया भूमिपूजन*
बालोद । सांसद खेल महोत्सव बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम कचांदुर में शुभारम्भ हुआ जिसमें मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग प्रदेश भाजपा के महामंत्री यशवंत जैन जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता उक्त अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे वहीं सांसद भोजराज नाग के आतिथ्य में ग्राम कान्दूल 2 करोड़ 32 लाख तथा ग्राम
पड़कीभाट में 2 करोड़ 25 लाख के लागत से बनने वाले स्टॉपडेम का भूमिपूजन किया गया इस अवसर पर सांसद भोजराज नाग ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनकल्याण के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ ले रहा है भाजपा की सरकार जनकल्याण के अनेक योजनाओं को मूर्तरूप दे रही है स्टाप डेम बनने से अनेक गांवों में पानी की समस्या कम होगी खेतो को पानी भी मिलेगा और जल स्रोत बेहतर होगा उक्त अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू राजेन्द्र राय जिला पंचायत अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव जिला भाजपा महामंत्री सौरभ लुनिया गुरुर जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू आदि उपस्थित रहे