*संकुल परिवार ने किया पदोन्नत प्राचार्य अशोक कुमार कोसले का आत्मीय स्वागत*
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचरी में पदोन्नत होकर नए प्राचार्य बने अशोक कुमार कोशले का संकुल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों ने आत्मीय स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने उनकी पदोन्नति पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ होगा। अपने संबोधन में प्राचार्य अशोक कुमार कोशले ने कहा कि “विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। संकुल स्तर पर मिलकर कार्य करने से हम शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं परिणाममूलक बना सकते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों में नवाचार, अनुशासन, सृजनात्मक गतिविधियों तथा नियमित मॉनिटरिंग के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रकाशचंद गिलहरे, संकुल समन्वयक कांत कुमार, तथा प्रधान पाठक हरीश कुमार साहू, हेमलाल नेताम, मनीराम वर्मा, गणेश देवांगन, शांत पठारे , शांता पठारे, सरिता वर्मा, भरत लाल धुरंधर एवं धीरेंद्र कुमार वर्मा सहित संकुल परिवार के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।