*मातृशक्ति सम्मेलन में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुई शामिल...*
*बालोद* - शनिवार को सप्त शक्ति संगम एवं मातृ सम्मेलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर बालोद द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बालोद की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। ग्राम जगन्नाथपुर की समस्त महिलाएं भी आमंत्रित थी। सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी का गुलाल लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा मे छत्तीसगढ़ी गीत व राउत नाचा के साथ उनका अभिनंदन किया गया।तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता व भारत माता एवं आध्यात्मिक प्रतीक चिन्ह ओम के तैलचित्र पर पुष्पमाल्य अर्पित कर गुलाल लगाकर दीप प्रज्वलित की गई। शिशु मंदिर की शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने अपने उदबोधन मे कहा की "भारत की संस्कृति में मातृ शक्ति केवल परिवार की धुरी नहीं है बल्कि वह समाज को दिशा देने वाली शक्ति भी है। हर सफल व्यक्ति के पीछे महिला का हाथ होता है।आज महिला पुरुषों के बराबर कार्य कर रही है
बच्चे परिवार में माता-पिता से व्यवहार सीखते है। मां बच्चों की गुरु तथा परिवार प्रथम पाठशाला होती है। वर्तमान में चिंता का विषय है कि बच्चे मोबाइल एवं टेलीविजन के ज्यादा नजदीक रहते है। बच्चों को सच्ची एवं देशभक्ति की कहानियां सुनानी चाहिए केवल भौतिक सुख सुविधा देने से बच्चों का भविष्य नहीं बनता है।
मां की महिमा को कभी शब्दों में नहीं बांध सकते है,माँ ही सृष्टि की सृजनहार एवं पालनहार है। बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास माता के द्वारा ही होता है, मातृ शक्ति राष्ट्र का निर्माण करती है।
*विवेकानंद जी श्री राम एवं श्री कृष्ण जी को भी महान बनाने में उनकी माता का ही योगदान था।* मां गुणो से संपन्न होगी तो बच्चे गुणो से भरपूर होगे,पढ़ी-लिखी माँ बच्चे को केवल किताबी ज्ञान दे सकती है लेकिन संस्कारित मां बच्चों को महान बना सकती है।"
इस कार्यक्रम में सम्माननीय जनों मे जनपद पंचायत की सभापति दमयंती हरदेल, लता चुरेंद्र सरपंच ग्राम जगन्नाथपुर, पार्षद सुनीता मनहर, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, ग्राम जगन्नाथपुर की समस्त मातृशक्ति, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा समस्त बालक -बालिकाएं उपस्थित रहे।
*"हमने बनाया है*
*हम ही संवारेंगे।"*
शेखर वर्मा
सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद