डौंडीलोहारा श्रीराम ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई को 76रनों से करारी मात दी
डौंडीलोहारा मैं खेली जा रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में श्रीराम ट्रॉफी अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज फाइनल का मैच विदर्भ और मुंबई की टीम के बीच खेला गया मुंबई ने टॉस जीता और पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया विदर्भ ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इधर विदर्भ टीम शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आई और 10 ओवरों में 100 रन परपहुंच चुकी थी विदर्भ की ओर से सजल चंद्राकर 57 रन हुआ संगीत सोनी ने 55 रनों की शानदार पारी खेली वह निर्धारित 25 ओवर में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर मुंबई को 239 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम शुरू से लड़खड़ाती हुई नजर आई उनके एक दो बल्लेबाजों को छोड़कर किसी ने भी अच्छे से साझेदारी नहीं निभाई मुंबई ओर से एकमात्र बल्लेबाज वैभव चौकसे ने 57 रन का एवं सचिन कटारिया ने 32 रनों का वह संजोग ने 31 रनों का योगदान देकर अपने टीम को जीतने को भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य बल्लेबाज तू चल मैं आया वाला रहे वह मुंबई की पूरी टीम 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस तरह विदर्भ की टीम ने श्रीराम ट्रॉफी अपने नाम की और विजेता बना विजेता
पुरस्कार वअतिथि गण
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा के अध्यक्ष चेमन देशमुख एवं विशेष अतिथि राकेश यादव बालोद नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी बालोद जिला भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा मंडल अध्यक्ष उत्तरा धरेंद्र नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय पार्षद रेवती कोलियारे सूर्य कला ठाकुर थे उन्होंने विजेता टीम विदर्भ को चमचमाती ट्रॉफी ₹100000 का पुरस्कार अपने कर कमलो द्वारा दिया वहीं उपविजेता टीम को 61 हजार रुपए का भी पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया
अन्य पुरस्कारों में
मैन ऑफ द मैच सफल चंद्राकर। बेस्ट बेस्ट मैन संगीत सोनी। बेस्ट बॉलर सफल चंद्राकर बेस्ट फील्डर पार्थ
मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वैभव साहू को दिया गया
कंट्री अंचल के जाने-माने कमेंटेटर मूलचंद शर्मा व सहयोगी के रूप में अनिल चोपड़ा रहे
स्कोर एवं तकनीकी हुसैन शेख फरीद सिद्दीकी अजय चेदम बखूबी निभाया
बी निर्माण की जिम्मेदारी सौरव शर्मा लोकेंद्र ठाकुर नितिन पटेल आदि ने शानदार तरीके से पिच के निर्माण किया बेस्ट बाल दर्शन का पुरस्कार नरम नमन शर्मा को दिया गया
वही आज संस्था की ओर से संरक्षक लाल निवेदन सिंह टेकाम उपाध्यक्ष जसराज शर्मा उत्तम मालेकर संतोष चौरसियादिलीप बाफना सुमित शर्मा मनोज शर्मा नमन शर्मा जीवरखन कोमाय मोहम्मद राशिद खान जगदीश जयसवाल जी दिनेश टॉक युसूफ खान आदि उपस्थित थे
मीडिया की जिम्मेदारी जेपी सिंह एवं धीरेंद्र टॉक ने 7 दिनों तक संभाली
आज लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम चारों ओर से खचाखच भरी हुई थी लोग अपने घर के से ऊपर में बैठकर स्कूल के छत के ऊपर बैठकर भी लोग क्रिकेट का आनंद ले रहे थे और चौके और 6 रन पड़ने पर तालियो से खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे थे