बेमेतरा:- स्व. बीरेंद्र दाऊ की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बेमेतरा:- स्व. बीरेंद्र दाऊ की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बेमेतरा:- स्व. बीरेंद्र दाऊ की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बेमेतरा:- स्व. बीरेंद्र दाऊ की स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

खेल हमें एकता, साहस और आत्मविश्वास की सीख देता है :- दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथमुड़ी में स्वर्गीय बीरेंद्र दाऊ की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में तथा पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन अवसर पर खिलाड़ियों के जोश, अनुशासन और खेल भावना को देखकर उपस्थित जनसमूह उत्साह से सराबोर नजर आया।

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने सिक्का उछालकर फाइनल कबड्डी मुकाबले का विधिवत शुभारंभ किया, जिससे खिलाड़ियों एवं दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विधायक दीपेश साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

अपने संबोधन में विधायक दीपेश साहू ने कहा “कबड्डी सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। यह खेल हमें एकता, साहस और आत्मविश्वास की सीख देता है। आज इस प्रतियोगिता को देखकर बचपन के स्कूली दिनों और खेल मैदान की सुनहरी यादें ताज़ा हो गईं। ग्रामीण अंचलों से उभरती ऐसी प्रतिभाएँ ही हमारे उज्ज्वल भविष्य की असली पहचान हैं। मैं खेलों को, खिलाड़ियों को और हमारी पारंपरिक खेल संस्कृति को सदैव प्रोत्साहित करता रहूँगा।”
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वीजागोड़ एवं डरजरा टीमों के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए वीजागोड़ टीम विजेता बनी, जबकि डरजरा टीम उपविजेता रही। रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए मैदान में खचाखच दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।

कार्यक्रम में मिथिलेश वर्मा, सरपंच दीनबंधु देवदास, ओम सिंह वर्मा, टेक सिंह वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, विशशु वर्मा, रूपेश निषाद, रंजीत वर्मा, रेवाराम निषाद, दीनानाथ साहू, महेश पांडे, अनिकेत वर्मा, जितेंद्र वर्मा, ताम्रध्वज देशमुख सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया और सफल आयोजन के लिए सभी ने आयोजन समिति की सराहना की।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3