*बड़ोदे परिवार में खुशियां ही खुशियां*
बैतूल : आमला शहर व बानूर ग्राम के मिलनसार एवं साहित्य जगत के सितारें मेहरा समाज के बड़ोदे परिवार में कवि-लेखक श्री मनलाल बड़ोदे 'राधेप्रेम' मेहरा (दादाजी) व कवयित्री-लेखिका श्रीमती प्रेमली बड़ोदे 'प्रेमश्री' मेहरा (दादीजी) एवं वर्तमान शिक्षक, कवि व लेखक डॉ हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा (पिताजी) व कवयित्री-लेखिका श्रीमती आरती बड़ोदे 'प्रियाश्री' मेहरा (माताश्री) के यहां ईश्वर की असीम कृपा, पूर्वजों व गुरुजनों के आशीर्वाद एवं सभी रिश्तेदार, परिवार व ईष्ट मित्रों के आत्मीय स्नेह व दुआओं के फलस्वरूप सौभाग्य से "पुत्र-रत्न" की प्राप्ति हुई है। शासकीय सेवक पिताश्री के शिक्षा विभाग में प्रथम नियुक्ति तिथि की सोलहवीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 19 दिसंबर 2025 को समर्पण हॉस्पिटल, कोठी बाजार, बैतूल में महिला चिकित्सक- डॉ प्रतिभा रघुवंशी (MBBS, MS) एवं समर्पण हॉस्पिटल के सहयोगी टीम के कुशल मार्गदर्शन में जन्मदात्री माता व नवजात शिशु दोनो स्वस्थ और सुरक्षित है। बड़ोदे परिवार में खुशियां ही खुशियां के शुभ अवसर पर सभी नगरवासी, रिश्तेदार, परिवार, ईष्ट-मित्रों के द्वारा अनंत शुभकामनाएं व ढेरों बधाईयां दी है।