*शक्ति दिवस पर्व मिलन समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 2025 में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुई सम्मिलित....*

*शक्ति दिवस पर्व मिलन समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 2025 में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुई सम्मिलित....*

*शक्ति दिवस पर्व मिलन समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 2025 में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुई सम्मिलित....*
*शक्ति दिवस पर्व मिलन समारोह एवं भूमि पूजन कार्यक्रम 2025 में नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी हुई सम्मिलित....*
 बालोद - शुक्रवार 26 दिसंबर को अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिला मंडल बालोद के आदिवासी समाज भवन हेतु नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने वार्ड क्रमांक 14 सिंचाई कॉलोनी बालोद में भूमि पूजन किया । इस भवन को 25 लाख की लागत से सर्व सुविधा-युक्त निर्माण किया जाना है । इसी तारतम्य में शक्ति दिवस पर्व एवं मिलन समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
    कार्यक्रम में बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष कमलेश सोनी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।आदिवासी समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं महिलाओं के द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय रूप से स्वागत अभिनंदन कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
   अतिथियों के द्वारा शक्ति स्वरूपा माता दंतेश्वरी, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, बाबा भीमराव अंबेडकर जी एवं शहीद गेंदसिंह जी के तैलचित्र पर पुष्प माल्य अर्पित कर गुलाल लगाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। आदिवासी समाज के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीत पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया गया।
   नपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष चौधरी ने सभी आदिवासी हल्वा समाज के लोगों को शक्ति दिवस की बधाई दी तथा अपने उदबोधन में कुलदेवी शक्ति स्वरूपा माई दंतेश्वरी देवी को नमन करते हुए ,शक्ति के वास्तविक अर्थ को बताया। शक्ति का अर्थ- ज्ञान , एकजुटता और संगठित समाज है ,जो आदिवासी समाज में निहित है । वृक्षारोपण और उनकी सुरक्षा तथा आदिवासी समाज द्वारा ही जल ,जीवन और जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित है। इस समाज के द्वारा इसे हमने सीखा और हम आज अपना रहे हैं । हमारी संस्कृति ,भाषा और पहनावा ही हमारी शक्ति है । जिसे दूसरे समाज के लोग बड़े गर्व से अपना रहे हैं । *कोई समाज छोटा या बड़ा नहीं होता ,अपनी सोच और कार्य से बड़ा बनता है।* हमारा आदिवासी समाज, हमारे देश भारत की जड़ के समान है। जब तक यह जड़ मजबूत रहेगी तब तक हमारा भारत समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर रहेगा । आज के समय में हर चीज होते हुए भी समय ऐसा आ गया है कि समाज भटकाव की ओर जा रहा है , हमारी संस्कृति में दूसरा कोई और प्रवेश कर रहा है। जो हमारी कुल ,परंपरा, रीति - रिवाज, संस्कारों को चुराने में लगा है ।
         हमें अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें ज्ञान प्राप्त कर आगे बढ़ाने और समाज का नाम गौरवान्वित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
   इस कार्यक्रम में सम्माननीयजनों में भुवनेश्वरी ठाकुर, उपाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद ,भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष अमित चोपड़ा जी,महेश पाठक उपाध्यक्ष भाजपा शहर मंडल बालोद,डॉक्टर रात्रे जी ,आर्य जी, पार्षद में गोमती रात्रे ,आशा पटेल ,सुनीता मनहर ,गोकुल ठाकुर, पिस्दा सर एवं आदिवासी हल्वा समाज की माता-बहने एवं सामाजिकगण उपस्थित रहे।


        *"हमने बनाया है*
               *हम ही संवारेंगे।"*

            शेखर वर्मा 
 सदस्य -भारतीय जनता पार्टी बालोद

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3