बेमेतरा:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गुरु रुद्र कुमार सिरसा (देवरबीजा) में गुरु घासीदास जयंती समारोह में हुए शामिल
बेमेतरा:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गुरु रुद्र कुमार सिरसा (देवरबीजा) में गुरु घासीदास जयंती समारोह में हुए शामिल
मेघू राणा बेमेतरा। विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसा (देवरबीजा) में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 269वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस गरिमामयी समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार विशेष रूप से सम्मिलित हुए। समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई।
सफेद ध्वज और 'मनखे-मनखे एक समान' का गूंजा जयघोष
समारोह के दौरान जैतखाम की पूजा-अर्चना कर सफेद ध्वज (पालो) चढ़ाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बाबा जी के बताए मार्ग 'मनखे-मनखे एक समान' के संदेश को याद करते हुए समाज को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज में समरसता व भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा देते हैं।
एकता और सद्भावना का संदेश
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने भी गुरु घासीदास जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अतिथियों ने समाज द्वारा किए गए भव्य आयोजन की सराहना की और इसे क्षेत्र में एकता और सद्भावना का एक सशक्त उदाहरण बताया।
ग्रामवासियों में रहा भारी उत्साह
ग्राम सिरसा (देवरबीजा) के इस आयोजन में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पंथी नृत्य और बाबा जी के भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।