दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ) द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट ज़ोन वूमेन्स लीग 2025–26, जो कि राजस्थान में आयोजित हुई,
दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल जी (अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ) द्वारा अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट ज़ोन वूमेन्स लीग 2025–26, जो कि राजस्थान में आयोजित हुई, में रजत पदक प्राप्त करने वाली होनहार खिलाड़ी रेशम साहू तथा स्कूल नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी षष्ठधीश कौशिक एवं उनके कोच आदित्य सिन्हा का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री लोकमनी चंद्राकर (पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा), श्री राजू साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत झीट), श्री ललित कुमार साहू (उपाध्यक्ष, वेटलिफ्टिंग संघ दुर्ग), श्री धर्मेंद्र कौशिक (कोषाध्यक्ष, वेटलिफ्टिंग संघ दुर्ग), श्री जयंत वर्मा, श्री संतोष यादव, श्री पोखन साहू, श्री बालाराम साहू (व्यायाम शिक्षक), श्री कैलाश यादव (भाजपा महामंत्री), श्री पप्पू सोनकर, श्री कुमार साहू सहित शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगे भी निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ी जय महावीर व्यायाम क्लब, झीट में निरंतर अभ्यासरत हैं, जहाँ उन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों का सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।