*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक।*

*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक।*

*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक।*
*एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर यातायात बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने हेतु आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा जागरूक।* 
 *यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहन चालको पर बेमेतरा पुलिस की सख्त कार्यवाही।* 

 *03 प्रकरण में 900/- रूपये समन शुल्क एवं 67 प्रकरण माननीय न्यायालय किया गया पेश।* 
  
 *मेघू राणा बेमेतरा, 07 दिसम्बर 2025 :* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में यातायात बेमेतरा पुलिस टीम द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

           *इस अभियान के अंतर्गत भारी वाहन,* तेज गति से वाहन चलाना, दोपहिया पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, मॉडिफाई साइलेंसर तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने जैसे गंभीर उल्लंघनों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। 

           *इसी क्रम में 06 दिसम्बर 2025 को* थाना नांदघाट 06 चालान में 06 वाहन चालक, थाना खम्हरिया 18 चालान में 18 वाहन चालक, चौकी देवकर 15 चालान में 15 वाहन चालक, चौकी देवरबीजा 24 चालान में 24 वाहन चालक,यातायात बेमेतरा 07 चालान में 07 वाहन चालक, कुल 70 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें 67 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 03 प्रकरण में 900/- रूपये समन शुल्क लिया गया। कार्यवाही के दौरान थाना/चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, सउनि मोहन साहू सहित यातायात पुलिस टीम शामिल रहे।
           *यातायात बेमेतरा स्टॉफ ने आम नागरिकों से अपील की है कि* वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना और नशे की हालत में वाहन न चलाना न केवल कानून का पालन है बल्कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3