बेमेतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट के फरार आरोपी को चांदी के चेन और नकदी के साथ दबोचा
- एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी
- साजा थाना पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू भी किया जब्त
-
मेघू राणा, बेमेतरा, 06 दिसंबर 2025। बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के सख्त निर्देश और मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अपराधों पर लगातार प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। इसी क्रम में, साजा थाना पुलिस टीम ने एक लूट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया चांदी का चेन और घटना में इस्तेमाल हथियार भी जब्त किया गया है।
क्या था मामला?
31 अक्टूबर 2025 को, प्रार्थी शेखर साहू (24 वर्ष, निवासी कोरवाय) अपने दो दोस्तों के साथ मोटर साइकिल से कृषि दवा लेकर गांव लौट रहे थे। शाम करीब 07:30 बजे, अमलीडीह कॉलेज मैदान के पास तीनों नाश्ता करने के लिए रुके। इसी दौरान, अमलीडीह निवासी गजेन्द्र सागरवंशी, और भरदाकला निवासी दीपक साहू और रोहन साहू, कुल तीन आरोपी वहाँ पहुँचे।
आरोपियों ने पीड़ितों को अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुख्य आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी ने चाकू दिखाकर दहशत फैलाई, जबकि दीपक साहू और रोहन साहू ने डंडों से पीटा। डर के कारण पीड़ितों ने विरोध नहीं किया।
लूटेरों ने शेखर साहू के गले से 4,000 रुपये कीमत का चांदी का चेन और जेब से 3,000 रुपये नकद लूट लिए। इसके अलावा, उन्होंने एक विवो कंपनी का मोबाइल, ओमकार साहू के जेब से 2,000 रुपये, और गंगाधर साहू के जेब से 500 रुपये भी लूट लिए। इस तरह कुल 9,500 रुपये और चांदी का चेन लूटकर आरोपी भाग गए।
पुलिस की गिरफ्तारी और बरामदगी
घटना के संबंध में, थाना साजा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी।
विवेचना के दौरान, साजा पुलिस ने पूर्व में ही दो आरोपियों, रोहन साहू और दीपक साहू (दोनों निवासी भरदाकला), को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।
मामले के मुख्य और फरार चल रहे आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी (पिता रामखिलावन सागरवंशी, उम्र 25 वर्ष, निवासी अमलीडीह) को पुलिस ने डौंडी, जिला बालोद, के ग्राम बाघुटोला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया चांदी का चेन और घटना में प्रयुक्त स्टील का चाकू जब्त किया है। इससे पहले, आरोपी रोहन साहू से घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल भी जब्त की जा चुकी है। आरोपियों ने लूटी गई नगदी रकम को आपस में बाँटकर खाने-पीने में खर्च करना बताया है।
आरोपी गजेन्द्र सागरवंशी को आज दिनांक 06.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी साजा, निरीक्षक सत्य प्रकाश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह, पवन सिंह, आरक्षक रामाअनुज जायसवाल, अर्जुन ध्रुर्वे, राजु यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।