*चेम्बर आफ कॉमर्स ने जनसेवा के कार्य मे बढ़ाया एक कदम,,,,,ठंड से बचने घूम घूम कर बांट रहे जरूरतमंदों को कंबल*

*चेम्बर आफ कॉमर्स ने जनसेवा के कार्य मे बढ़ाया एक कदम,,,,,ठंड से बचने घूम घूम कर बांट रहे जरूरतमंदों को कंबल*

*चेम्बर आफ कॉमर्स ने जनसेवा के कार्य मे बढ़ाया एक कदम,,,,,ठंड से बचने घूम घूम कर बांट रहे जरूरतमंदों को कंबल*
*चेम्बर आफ कॉमर्स ने जनसेवा के कार्य मे बढ़ाया एक कदम,,,,,ठंड से बचने घूम घूम कर बांट रहे जरूरतमंदों को कंबल*
बालोद । चेम्बर आफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज इकाई बालोद के जिलाध्यक्ष हरीश सांखला के नेतृत्त्व में बालोद सहित आसपास के अंचलो में जरूरतमंद गरीब तबके के लोगो को कड़ाके की ठंड से बचने लगभग 300 कंबलों का वितरण किया गया कंबल वितरण कार्यक्रम के इस अवसर पर आज चेम्बर आफ कॉमर्स के सदस्यों ने बालोद के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद में आये गरीबो को कंबल बांटा इस अवसर पर चेम्बर आफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष हरीश सांखला ने इस कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरत मंदो को कंबल का वितरण हमारी संस्था कर रही है जहां भी गरीब तबके के जरूरतमंद दिखाई देते हैं उन्हें कंबल देकर उनका सहयोग करने में एक कदम बढ़ाया है ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम तरौद में डायरिया फैलने के बाद उस गांव के सभी घरों में पीने के पानी का सैकड़ो केम्पर बांटा था कंबल वितरण के इस पुनीत कार्य पर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शाहिद अहमद खान ने कहा कि यह कार्य सराहनीय और पुनीत का काम है दिन दुखियो की सेवा ही ईश्वर की सच्ची इबादत मानी जाती है इस कार्य के लिए समाज की तरफ से चेम्बर के सदस्यो का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चेम्बर आफ कॉमर्स से भिखमचन्द चोरडिया राजू ललवानी श्रवण टावरी मांगीलाल ढ़ेलडिया गोलू अग्रवाल विनोद जैन मोनू रजत जैन उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3