*बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर*
*फुलझर, सिकोसा और हल्दी में हुआ गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम*
*बालोद :-* बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर 18 दिसंबर को सिकोसा , फुलझर और हल्दी में सतनामी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जगह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने बाबा गुरु घासीदास जी की प्रतिमा पर माथा टेककर और जैतखाम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा बाबा गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं, बल्कि विश्व के सबसे बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने 'मनखे-मनखे एक समान' का संदेश देकर समाज में व्याप्त भेदभाव, ऊंच-नीच और कुरीतियों को जड़ से मिटाने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि बाबा के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। उनके विचार आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनामी समाज के पदाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक ने जैतखाम की पूजा अर्चना कर सभी को बाबाजी के संदेशों को आत्मसात करने तथा शांति और भाईचारे के साथ रहने की बात कही। इस अवसर पर फुलझर के गुरु घासीदास जयंती एवं मंडई कार्यक्रम में ममता सेन जनपद सदस्य, राजेश्वरी पाडोटी सरपंच, उज्यलिक जोशी सतनामी समाज अध्यक्ष फुलझर, संजय जोशी जिला सतनामी समाज महासचिव, खोमेश्वरी जोशी पंच , बिसेलला साहू उपसरपंच, गैंद सिंह बारले, मुरलीधर साहू, हेमंत साहू पूर्व सैनिक, राम कैलाश ठाकुर, पीताम्बर जोशी, पंथी पार्टी के सभी लोग सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं सिकोसा में सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष संजय बारले, आसिफ गहलोत, प्रीतम ठाकुर, ममता चंद्राकर, आरोप चंद्राकर, विजय बारले, रोहित टंडन, संजय शर्मा तथा समाज के लोग, ग्राम हल्दी के कार्यक्रम में बालिका मंडावी , कन्हैया साहू, नंदकुमार साहू, किशोर देशलहरा, द्वारिका देशलहरा सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम बोरगहन में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम में विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, प्रतिमा देशलहरा,भोजराम ,संतराम चंद्राकर रामेश्वर चंद्राकर ,बलराम अंगारे आदि उपस्थित रहे।