*ग्राम डिघारी (भानसोज) में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन*

*ग्राम डिघारी (भानसोज) में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन*

*ग्राम डिघारी (भानसोज) में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन*
*ग्राम डिघारी (भानसोज) में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन*
खरोरा अंचल के अंतर्गत ग्राम डिघारी (भानसोज), विकासखंड आरंग में आगामी दिनों में धर्म, भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि गांव में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पावन कथा 21 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी।

इस धार्मिक आयोजन में प्रख्यात कथा वाचक एवं ज्योतिषाचार्य पं. उत्कर्ष शर्मा जी अपने श्रीमुख से श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथाओं का रसपान कराएंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगी। कथा स्थल ग्राम डिघारी (भानसोज), आरंग निर्धारित किया गया है, जहां आसपास के ग्रामों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर द्वारकाधीश स्वरूप तक की दिव्य कथाओं का श्रवण कराया जाएगा। कथा वाचक पं. उत्कर्ष शर्मा जी अपनी सरल, भावपूर्ण और ओजस्वी शैली में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संदेश देंगे, जिससे श्रोताओं का मन आध्यात्मिक भावनाओं से ओतप्रोत हो उठेगा।

कथा महोत्सव के दौरान कई विशेष आयोजन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
25 दिसंबर 2025 को भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण उपलक्ष्य में भव्य कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन एवं नंदोत्सव का विशेष आयोजन होगा।
इसी प्रकार 27 दिसंबर 2025 को कृष्ण-रुक्मणी विवाह का सजीव एवं भावपूर्ण वर्णन किया जाएगा, जिसे सुनने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहता है।
वहीं 28 दिसंबर 2025 को सुदामा चरित्र का मार्मिक प्रसंग सुनाया जाएगा, जिसके साथ ही भागवत विराम संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार, श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला आध्यात्मिक महोत्सव है। कथा श्रवण से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, शांति और सद्भाव का संचार होता है।

आयोजन समिति ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर को न गंवाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भक्ति के इस महापर्व का हिस्सा बनें तथा भगवान श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करें।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3