ग्राम पंचायत कनकी में विकसित भारत – जी राम जी(ग्रामीण)नवीन योजना के प्रचार प्रसार हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन
ग्राम पंचायत कनकी में विकसित भारत – जी राम जी(ग्रामीण)नवीन योजना के प्रचार प्रसार हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन
*विकसित ग्राम से विकसित भारत की ओर एक सशक्त पहल*
खरोरा
देश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ “विकसित भारत – जी राम जी” अभियान के अंतर्गत सरपंच ग्राम पंचायत कनकी दुर्गेश वर्मा द्वारा VB-G RAM G योजना का जानकारी उपस्थित आम जन को दिया की सरकार द्वारा ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में एक नई पहल की जा रही है। इस पहल का मूल उद्देश्य विकसित ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकसित भारत का निर्माण करना है।
इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण नागरिकों के लिए 125 दिनों के ग्रामीण रोज़गार की नई गारंटी का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन पर रोक लगेगी।
इस योजना की प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं—
▶️ बेरोज़गारी भत्ते के लिए बेहतर और प्रभावी प्रावधान, जिससे काम न मिलने की स्थिति में श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा मिले।
▶️ समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा तथा भुगतान में देरी होने पर श्रमिकों को मुआवज़ा देने का प्रावधान किया जाएगा।
▶️ ग्राम सभा की सक्रिय भागीदारी से “विकसित ग्राम पंचायत योजना” तैयार की जाएगी, ताकि स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य सुनिश्चित हो सकें।
यह पहल न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी, बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।विकसित ग्राम → सशक्त ग्रामीण समाज → विकसित भारतयही इस अभियान का मूल मंत्र है। योजना के प्रचार प्रसार हेतु बैनर,फ्लेक्स ग्राम पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा कर किया गया है । ग्राम सभा में सरपंच दुर्गेश वर्मा , सचिव कोमल प्रसाद साहू , रोजगार सहायक खड़ा नन्द वर्मा ,उपसरपंच पुनीत वर्मा सहित समस्त पंच गण ग्राम वासी उपस्थित थे
श्री रोहित वर्मा जी की खबर