बेमेतरा:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली में वीर बाल दिवस मनाया गया
मेघू राणा बेमेतरा।सिख धर्म के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी के सुपुत्रों जोरावर सिंह जी और फतेह सिंह जी के बलिदान की याद में हर वर्ष वीर बाल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुधेली( बेरला) में विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता शामिल हैं.
निबंध प्रतियोगिता में रोहन चौहान ( 10 वीं ) प्रथम,योगेंद्र साहू (9 वीं ) द्वितीय एवं डिगेश लसेल (10वीं ) तृतीय स्थान पर रहे, साथ ही अर्जुन यादव, कैलाश साहू एवं कमल साहू ने भी भाग लिया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू, जिया,दीपाली, द्वितीय आरती, रेशमा, अंकिता, डागेश्वरी और तृतीय स्थान रिंकी, संध्या, निशा ने प्राप्त किये.
इस कार्यक्रम में संध्या निर्मलकर (9 वीं ) ने भाषण प्रस्तुत किया एवं वेस्ता वर्मा (11 वीं ) ने उत्कृष्ट मेहंदी कला का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री आर. के. वैष्णव, व्याख्याता श्री कमलेश कुमार वर्मा, श्री मोहन लाल कोसरे, श्री टुकेश साहू, श्री रोहन पाल, श्री वैभव लोहिया आदि उपस्थित थे।