*बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने चिचबोड़ और मुंडरा में की शिरकत*
*बालोद :-* सत्य और अहिंसा के मार्गदर्शक, महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर हरतरफ सतनामकी गूंज सुनाई दे रही है। इसी कड़ी में बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने जिले के ग्राम चिचबोड़ और मुंडरा में आयोजित जयंती समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने गुरु घासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर बाबा का जयघोष किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश "मनखे-मनखे एक समान" का सिद्धांत आज के युग में और भी अधिक प्रासंगिक है। बाबा ने ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे बाबा के बताए सत्य के मार्ग पर चलें और व्यसनों से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें। समारोह के दौरान स्थानीय पंथी दलों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तेजी से बढ़ती मांदर की थाप और कलाबाजों के हैरतअंगेज प्रदर्शन की सभी अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर चिचबोड़ के कार्यक्रम में तेजराम साहू, भागवत साहू, कविता ध्रुव, राजकुमार साहू, रोहित देवांगन, बलराम पटेल, ढालसिंह साहू, रामजी साहू,सतनामी समाज के अध्यक्ष सुरेश गेंड्रे, कोमल भंडारी सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी तथा मुंडरा के कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति कांति सोनेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज मार्कण्डेय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, योगेश्वर साहू, कुणाल कुर्रे, दिलेश्वर सोनेश्वरी, पंथी नृत्य दल के कलाकार और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।