तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के निर्देश पर नेवरा पुलिस ने अलग-अलग पेट्रोलिंग टीम गठित कर शांति भंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार की जा रही है इसी परिपेक्ष में शांति भंग करने वाले आरोपी संजय बंजारे पिता भागवत दास बंजारे 42 वर्ष ग्राम नकटी खपरी निवासी एवं ऋषि वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 21 वर्ष बिरगांव रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर धारा 170 बीएनएस के तहत एसडीएम कार्यालय पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।
वहीं अपनी पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को भी नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी दुकलहा निषाद ने नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी बेटी की शादी सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई है प्रार्थी का दामन पंकज निषाद शराबी किस्म का व्यक्ति है, और शुक्रवार को चरित्र शंका को लेकर प्रार्थी की बेटी को गाली गलौज कर लकड़ी के बत्ता से मारपीट किया, प्रार्थी अपनी बेटी को सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है, नेवरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 115(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पंकज कुमार निषाद पिता चम्मन लाल निषाद 30 वर्ष ग्राम पेंड्री थाना सुहेला निवासी को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया।
आज शनिवार पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को अलग-अलग गिरफ्तार कर शुक्रवार देर शाम उक्त कार्यवाही की गई है।