*नगर पंचायत चिखलाकसा के आदिवासी हल्बा हल्बी समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायं जी का किया आभार।*
*नगर पंचायत चिखलाकसा के आदिवासी हल्बा हल्बी समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायं जी का किया आभार।*
*दल्लीराजहरा/चिखलाकसा* :- नगर पंचायत चिखलाकसा अखिल भारतीय हल्बा हल्बी समाज चिखलाकसा में शक्ति दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्यतिथी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, विशेष अतिथी डॉक्टर मंजिता ठाकुर , नगर पंचायत चिखलाकसा की अध्यक्ष कुन्ती देवांगन कार्यक्रम में शामिल हुवे। साथ समाज के प्रमुखों व मुख्यतिथि देवलाल ठाकुर ने पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया ततपश्चात नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 4 में शहीद गैंद सिंह सामुदायिक भवन का भी लोकापर्ण मुख्यतिथि देवलाल ठाकुर ने लोकापर्ण किया गया। साथ ही ठाकुर ने अपने उध्बोधन में कहा कि समाज मे बच्चो को शिक्षित होना आवश्यक है,जो समाज शिक्षित होता है वह आगे बढ़ता है। हमारे समाज के द्वारा प्रतिवर्ष शक्ति दिवस 26 दिसम्बर को बड़े ही धूमधाम से मनाते है व अपनी सभ्यता और संस्कृति का बोध होता है। साथ ही आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाला समाज है। साथ ही शहीद गैंद सिंह के शहादत व उनके योगदान को भी याद करते हुवे हमारा समाज शक्ति दिवस के रूप में कार्यक्रम करता आ रहा है। साथ ही अथक प्रयासों से आज चिखलाकसा की इस पावन भूमि पर 25 लाख से बने शहीद गैंद सिंह सामुदायिक भवन का निर्माण हुवा जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व पूरे चिखलाकसा के समाज की ओर मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हु। एवं चिखलाकसा हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुवे ततपश्चात समाज के बालक - बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी ! इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित कीर्तन राम कमल खरांशु, पुरुषोत्तम रावटे, धनेश रावटे, झम्मन गौर, भवर तारम, नगर पंचायत चिखलाकसा उपाध्यक्ष राजू रावटे, वार्ड नंबर 6 पार्षद खेद गौतम, वार्ड नंबर 7 पार्षद व पूर्व अध्यक्ष भिखी मसीहा, वार्ड नंबर 1 पार्षद हेमकुवर तारम, आशो बाई, हितेश्वरी कोठारी, नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड नंबर 11 पार्षद व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बसंत जैन, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व प्रदेश सह- सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार, वार्ड नंबर 8 पार्षद लल्लू राम टेकाम, गोविन्द शर्मा आदि समाज के जेष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी व समाज प्रमुख शामिल हुवे।