प्रेस विज्ञप्ति
--------------------
*कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे भिलाई युवा मोर्चा ने किया भव्य स्वागत*
कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई के जयंती स्टेडियम में सेवा समर्पण समिति द्वारा आयोजित हनुमंत कथा सुनाने पहुंचे उस दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में पावर हाउस चौक पर ढोल बाजे नगाड़ा पटाखे फोड़ फुल माला से भव्य स्वागत किया गया और जैसे ही शास्त्री जी के आने की खबर लोगों को मिली, बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़े. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काफिले के साथ लोगों की भारी भीड़ पीछे पीछे चलने लगी. पंडित जी का काफिला जिधर से भी गुजरा, उधर सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ फूल माला लेकर स्वागत में खड़ी नजर आई. बाबा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर फूलों की भी बारिश की.
मुख्य रूप से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय जी भी एवं आयोजन सेवा समर्पण समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों सड़क किनारे डटा नजर आए उस दौरान आयोजन समिति के कार्यकर्ता, और सभी हिन्दू संगठन के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए
यह जानकारी युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी जयंत शर्मा ने दी
Mob:- 7000850422