बाल जन्मोत्सव के साक्षी बने विधायक ललित पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज भाजपा नेता अमित साहू समाजसेवी चतुर्भुज
बाल जन्मोत्सव के साक्षी बने विधायक ललित पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज भाजपा नेता अमित साहू समाजसेवी चतुर्भुज
साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरेंद्र साहू सहित शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी
दुर्ग श्री श्याम जन सेवा समिति
बाल जन्मोत्सव श्री श्याम जन सेवा समिति के बैनर तले शहर के सैकड़ों बच्चो ने मनाया बाल जन्मोत्सव। जन्मदिन के साक्षी बने सैकड़ों बच्चो के माता-पिता
नए वस्त्र और केक पाकर बच्चो के चेहरे पे आई रौनक
जितेंद्र तृप्ति ने अपने पुत्र भार्गव का प्रथम जन्मदिन बाल जन्मोत्सव के रूप में 151 बच्चों के साथ केक काटकर मनाया जिसमे ऐसे बच्चे सम्मिलित हुए जिनके अभिभावक अपने बच्चों का जन्मदिन नहीं मना पाते हुए सभी बच्चे नए वस्त्र और केक पाकर बच्चो के चेहरे पे आई रौनक बच्चो की उम्र 5 से 13 वर्ष के सभी बच्चों को संस्था की ओर से गिफ्ट भी दिया गया ऐसे संस्कारवान युवा दिलेर साथी समाजसेवी जितेंद्र एवम उनके परिवार का जो स्नेह प्यार आशीर्वाद इस बाल जन्मोत्सव में मिला आज के इस दौर में जहां लोग अपने परिवार के बारे में नहीं सोचते वही युवा समाजसेवी के परिवार ने ऐसा नेक पहल किया है युवा समाजसेवी
साधुवाद का पात्र है जिन्होंने अपने बच्चे के जन्मदिन को तो ध्यान में रखा लेकिन 150 परिवार के बच्चो का जन्मदिन उन्होंने हंसी खुशी जन्मदिन मनाया जिसमे समाज में बड़ा संदेश गया ऐसा हर युवा साथी को ऐसे आयोजन करना चाहिए ऐसे आयोजन होने से समाज में जो होनहार बच्चे है जो अभाव में जी रहे है उन्हे हिम्मत और बल मिले उनका ये कार्यक्रम राजनीति नहीं था राजनीति से हट कर बाल जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जिसमे सभी दल के नेता समाज के प्रमुख एवम समाजसेवी शामिल हुए
सामाजिक संस्थाओं का हुआ सम्मान जिसमे प्रमुख रूप से रेड ड्रॉप फ्रेंड्स क्लब छत्तीसगढ़ संयोजक सुरज साहू, संरक्षक प्रेम किशन साहू , रक्त मित्र फनेंद्र जैन 130 बार रक्तदान समाजसेवी, महामानव सोसायटी आशीष चौहान, नमेश्वरी सोनपीपरे , ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र हाशवानी , सिग्मा फाउंडेशन कबीर साहू, शिवा फाउंडेशन पीयूष पंचोली, मां गीता देवी महिला समिति रवि प्रधान, होप फॉर भिलाई , जन समर्पण सेवा समिति बंटी शर्मा , उपहार फाउंडेशन समीर साहू, स्टार लाइट फाउंडेशन प्रतीक ठाकरे, ओथ फाउंडेशन, युवा शक्ति संगठन बोरसी प्रशांत साहू, कन्हैया साहू, नरोत्तम साहू, युवा प्रकोष्ठ सोमनी हेमा साहू,
बाल जन्मोत्सव के साक्षी बने
बाल जन्मोत्सव के साक्षी बने विधायक ललित चंद्राकर पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , डॉ नीरेंद्र साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार ,अमित साहू प्रदेश मंत्री भाजपा, जिला अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र कौशिक , दीपेंद्र वर्मा प्रदेश मंत्री भाजपा , जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, सभापति गिरवर बंटी साहू, सभापति भिलाई नगर निगम, खिलावन साहू प्रदेश कार्य अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता, श्रीमती तुलसी साहू प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग मोर्चा सह प्रभारी दुर्ग संभाग पिछड़ा वर्ग मोर्चा , समाजसेवी चतुर्भुज राठी नंदलाल साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज दुर्ग, हीरा शंकर साहू संगठन सचिव भिलाई तहसील, समाजसेवी एम के साहू
मनहरण साहूजी,सुनील बेगानी जी, निर्मल बाफना जी, कांतिलाल बोथरा जी,नितेश जैन जी,अजय शर्मा जी, संजय देशमुख जी,आयुष चंद्राकर जी, श्री साईं केटेरर्स,
गौरव निर्मकर जी, नवीन यादव जी,, गोविन्द साहूजी मनोज शर्मा जी, सहित शहर के गणमान्य